Elon Musk ने पूछा- 'क्या मुझे Twitter के CEO का पद छोड़ देना चाहिए', यूजर्स ने दिए चौंकाने वाला जवाब

Elon Musk ने पूछा- क्या मुझे Twitter के CEO का पद छोड़ देना चाहिए, यूजर्स ने दिए चौंकाने वाला जवाब
X
'क्या मुझे Twitter के CEO का पद छोड़ देना चाहिए'। एलन मस्क ने ट्विटर पर पोल करके यह सवाल पूछा है। पोल पर अभी तक के परिणाम चौंकाने वाले हैं।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर टेकओवर (Twitter takeover) के बाद से ही एलन मस्क (Elon Musk) चर्चा का विषय बन हुए हैं। बीते दिनों में देखा गया कि एलन मस्क ने ट्विटर पर पोल (Elon Musk Poll) करके कई बड़े फैसले लिए हैं। एलन द्वारा प्लेटफॉर्म पर किए जा रहे तमाम बदलावों को लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है। अब उन्होंने खुद के बारे में पोल करके यूजर्स से राय मांगी हैं।

Twitter के बॉस एलन मस्क ने पोल करते हुए लिखा, "क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए?" आगे उन्होंने यूजर्स को आश्वस्त करते हुए लिखा कि वे पोल के परिणामों का पालन करेंगे इसलिए 'सावधान रहें'। खबर लिखी जाने तक उस पोल पर 11808399 यूजर्स ने वोट किया है। इनमें से 56.3% यूजर्स ने 'हां' और 43.7% यूजर्स ने 'नहीं' के ऑप्शन को चुना है।

पोल वाले ट्वीट के बाद एलन मस्क ने ट्विटर पर आगे होने वाले बदलावों के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, "आगे बढ़ते हुए, बड़े नीतिगत बदलावों के लिए पोल होगा। मैं क्षमाप्रार्थी हूं। दोबारा ऐसा नहीं होगा।" अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एलन मस्क यूजर्स के फैसले पर अमल करेंगे या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले भी उन्होंने पोल के रिजल्ट के आधार पर कई फैसले लिए हैं।

पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड

जब से मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को संभाला है, तब से कंपनी में उनके द्वारा किए गए कई बदलावों के लिए उनकी आलोचना हुई है। उनके द्वारा ट्विटर के 50 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया, इसके बाद कई प्रतिबंधित यूजर्स के अकाउंट को वापस लाया गया। हाल ही में वाशिंगटन पोस्ट, CNN और अन्य में प्रमुख पत्रकारों सहित उनके स्थान को "डॉक्सिंग" करने के लिए पत्रकारों के कई खातों पर प्रतिबंध लगाने के लिए उनकी आलोचना की गई थी। पत्रकारों ने कहा कि न तो कंपनी और न ही मस्क ने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण दिया कि उसने खातों को क्यों हटा दिया और उनके प्रोफाइल और पिछले ट्वीट गायब कर दिए।

Tags

Next Story