Twitter के हेडक्वार्टर का Logo बदला, कॉन्फ्रेंस रुम को दिए गए नए नाम

Twitter के हेडक्वार्टर का Logo बदला, कॉन्फ्रेंस रुम को दिए गए नए नाम
X
एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) का नाम और लोगो दोनों ही बदल दिया है। इसका इसके यूआरएल को बदल कर x.com कर दिया गया है। एलन मस्क का "X" से पुराना रिश्ता है।

Twitter New Logo : एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के लोगो को कल बदल दिया है। अब ट्विटर (Twitter) पर नीली चीड़िया देखने को नहीं मिलेगी। ट्विटर को नई पहचान मिल गई है। अब इसे "X" नाम से जाना जाएगा। बीते सोमवार ट्विटर के प्लेटफॉर्म में कई बदलाव देखने को मिले। सबसे पहले मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर में "X" लोगो को अपडेट किया। उसके बाद ट्विटर के लिंक में बदला कर इसे x.com कर दिया गया और अंत में इसके लोगो को बदल दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बदलाव कंपनी के हेड आफिस में भी देखने को मिले हैं।

हेड ऑफिस में नजर आया नया लोगो

एलन मस्क और कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें ट्विटर का हेड ऑफिस दिख रहा है और उस पर नए "X" लोगो को साफ देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क ने अपने ऑफिस के कॉन्फ्रेंस रुम में भी बदलाव किया है।

ऑफिस में मिले नये नाम

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हेड ऑफिस जो कि सैन फ्रांसिसको में स्थित है। हेड ऑफिस में "X" नाम को जोड़ा गया है। कॉन्फ्रेंस रुम का नाम बदल कर अब eXposure" और "eXult" कर दिए गए हैं।

नए नाम से पुकारिए ट्विटर को

ट्विटर का नाम अब बदल कर "X" कर दिया गया है। एलन मस्क का कहना है कि वो ट्विटर को पूरी तरह से एक नई पहचान देना चाहते हैं। अभी तक ट्विटर पर किए गए पोस्ट को ट्वीट के नाम से जाना जाता है। लेकिन मस्क चाहते हैं कि अब इसे "X" कहा जाए। इस नए टर्म के साथ मस्क एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना चाह रहे हैं जो यूजर्स के लिए "एवरीथिंग ऐप" की तरह काम करें।

Also Read: Elon Musk ने उड़ाई ट्विटर की चीड़िया, सामने आया 'X' लोगो

"X" से मस्क का है पुराना रिश्ता

एलन मस्क का ट्विटर के साथ पुराना रिश्ता है। मस्क ने साल 1999 में अपनी एक पेमेंट बैंकिंग की शुरुआत की थी। इस पेमेंट बैंकिंग का नाम x.com था। बाद में यह Paypal बन गया और इसका अधिग्रहण ईबे ने कर लिया। साल 2017 में एक बार फिर से एलन मस्क ने इसे खरीद लिया और इस फिर से x.com कर दिया। कंपनी की सीईओ ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि x.com केवल बातचीत तक सीमित नहीं रहेंगे बल्कि इसका विजन और बड़ा है।

Tags

Next Story