Elon Musk ने मानी जनता की बात! Twitter के CEO के पद से देंगे इस्तीफा

ट्विटर बॉस एलन मस्क (Elon Musk) ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। जल्द ही एलन मस्क ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) पद से इस्तीफा देंगे। Twitter पर किए गए पोल के बाद उन्होंने यह ऐलान किया है। एलन ने कहा, जैसे ही उनको कोई CEO मिल जाता है तो वे इस्तीफा दे देंगे।
मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, "जैसे ही मुझे इस पद को संभालने पाने वाला कोई मूर्ख (foolish) व्यक्ति मिल जाएगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा।" ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क सक्रिय रूप से एक संभावित प्रतिस्थापन की तलाश कर रहे हैं।
I will resign as CEO as soon as I find someone foolish enough to take the job! After that, I will just run the software & servers teams.
— Elon Musk (@elonmusk) December 21, 2022
दरअसल, एलन मस्क ने 19 दिसंबर के दिन अपने ऑफिशियल हैंडल से पोल करते हुए पूछा कि क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए? उन्होंने यह भी वादा किया कि वह पोल के "परिणामों का पालन करेंगे"। एलन के इस पोल पर कुल 1.75 करोड़ से अधिक यूजर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें से 57.5% यूजर्स ने 'हां' और 42.5% यूजर्स ने 'नहीं' में जवाब दिया। यानी अधिकतर यूजर्स का कहना था कि एलन मस्क को ट्विटर के प्रमुख पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अक्टूबर के महीने में $44 बिलियन में ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद उन्होंने कंपनी और प्लेटफॉर्म को लेकर कई तरह के फैसले लिए, जिसको लेकर उनकी जमकर आलोचना भी हुई। एलन मस्क के ट्विट्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही ट्विटर को नया सीईओ मिलने वाला है। बता दें कि ट्विटर का बॉस बनने के बाद ही मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल, पॉलिसी हेड विजया गाड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सीगल (Ned Segal) हटा दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS