Facebook Users हो जाएं सावधान- मार्क जुकरबर्ग समेत 53 करोड़ से अधिक लोगों का डेटा हुआ लीक, 60 लाख भारतीयों के अकाउंट भी शामिल

Facebook Users हो जाएं सावधान- मार्क जुकरबर्ग समेत 53 करोड़ से अधिक लोगों का डेटा हुआ लीक, 60 लाख भारतीयों के अकाउंट भी शामिल
X
मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) समेत फेसबुक के 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का सेल फोन नंबर और पर्सनल जानकारी ऑनलाइन लीक हो चुकी है।

नई दिल्ली। फेसबुक यूजर्स (Facebook Users) कृप्या ध्यान दें। आपका डेटा बिल्कुल भी सेफ नहीं है। खबर आ रही है कि मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) समेत फेसबुक के 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का सेल फोन नंबर और पर्सनल जानकारी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। एक रिसर्चर के अनुसार, ऐसा लो-लोवल हैकिंग फॉरम की मदद से हुआ है। सबसे खतरनाक बात ये है कि इस डेटा का इस्तेमाल यूजर्स के बैंक खातों में सेंधमारी के लिए हो सकता है। भारत में फेसबुक (Facebook) यूज करने वाले यूजर्स का भी डेटा लीक (Data Leak) हुआ है।

53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा लीक

एक साइट के मुताबिक, दुनियाभर के 533 मिलियन (लगभग 53.3 करोड़) यूजर्स के डेटा लीक हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार लगभग 106 देशों के फेसबुक यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं। साइबर क्राइम इंटेलीजेंस कंपनी हडसन रॉक के Chief Technical Officer एलन गैल के अनुसार फेसबुक के 533,000,000 यूजर्स का डेटा लीक हुआ है। जानकारी देने के लिए एलन ने एक ट्वीट भी किया है। जानकारी के मुताबिक भारत में फेसबुक यूज करने वाले लगभग 6 मिलियन (लगभग 60 लाख) यूजर्स का भी डेटा लीक हो गया है।

ये पर्सनल जानकारियां हुई लीक

रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक यूज करने वाले लोगों का फोन नंबर (Phone Number), फेसबुक आईडी (Facebook ID), लोकेशन (Location), जन्मदिन (Date Of Birth) और पूरा नाम (Full Name) लीक हो गया है। यहां तक की लोगों का ईमेल एड्रेस भी लीक हुआ है।

Tags

Next Story