भारत में Facebook डाउन, बीते दिन ही 11000 कर्मचारियों की हुई थी छंटनी

भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक डाउन (Facebook Down) होने की खबर सामने आ रही है। तमाम यूजर्स फेसबुक (Facebook) डाउन को लेकर शिकायत कर रहे हैं। आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी फेसबुक डाउन की पुष्टि की है। अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारत में फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन का नहीं कर रहा है। अकाउंट लॉग इन करते समय यूजर्स को ब्लैंक स्क्रीन दिख रही है।
Downdetector की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि आज 10 नवंबर के दिन सुबह 9 बजे से ही फेसबुक को यूज करने में दिक्कत आ रही है। अब तक फेसबुक डाउन को लेकर डाउनडिटेक्टर में सैकड़ों की संख्या में यूजर्स ने शिकायत की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई, दिल्ली और कोलकाता से डाउन की अधिकतर रिपोर्ट मिल रही है। हालांकि फेसबुक का मोबाइल वर्जन सही काम कर रहा है। फेसबुक के अलावा फेसबुक एड मैनेजर के भी ठप होने की खबर सामने आ रही है।
फेसबुक डाउन को लेकर यूजर्स ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Facebook ads manager server down across India😐
— Kirtan Chauhan (@KirtanChauhan) November 10, 2022
Who did this from Facebook?#Facebooklayoff pic.twitter.com/Zo9lQ5XGRX
@facebook ads is down? pic.twitter.com/8ON1WY3KwZ
— m . r k (@6b72616d6d6d) November 10, 2022
Facebook ad manager is down for the last 1 hour. #FacebookDown #FacebookAdMangerDown pic.twitter.com/fqj8kmLdC1
— Raj Pandey (@rajpandey52) November 10, 2022
बता दें कि फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा बुधवार के दिन 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। फेसबुक मेटा चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग (Meta के Chief Executive Mark Zuckerberg) ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए कहा, 'मैंने अपनी टीम में 13 फीसदी स्टाफ की कटौती करने का फैसला किया है और हमने अपने 11 हजार कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS