जल्द ही WhatsApp से Messenger पर कर सकते हैं मैसेज, दोनों इंटीग्रेटेंड करने पर चल रहा काम

अब जल्द ही सोशल नेटविर्कंग साइट के मैसेजर से आप वॉट्सऐप पर मैसेज कर चेटिंग कर सकेंगे। जी हां इसकी वजह वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेजर का इंटिग्रेट का काम शुरू होना है। इसका ऐलान खुद सोशल नेववर्किंग साइट फेसबुक कर चुकी है। वहीं वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाले पब्लिकेशन WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार,Facebook अपने दो पॉप्युलर ऑनलाइन चैटिंग ऐप्स के बीच कम्युनिकेशन इनेबल करने पर काम कर रही है। जल्द ही इस फीचर को रोल आउट किया जाएगा। जिसके बाद फेसबुक यूजर्स मैसेजर के जरिये वॉट्सऐप यूजर से बात कर सकेंगे। हालांकि अभी इस फीचर को लेकर कई तरह की उझल और सवाल पैदा हो रहे हैं।
वहीं WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, डिवलेपर Alessandro Paluzzi ने दावा किया कि सोशल नेटवर्किंग कंपनी अपने स्वामित्व वाली वॉट्सऐप और फेसबुक मेसेंजर के बीच कम्युनिकेशन इंटिग्रेशन करने पर काम कर रही है। डिवेलपर ने इस इंटिग्रेशन से जुड़े कुछ महत्वपूर्म रेफ्रेंस भी देखे- ऐसा कोड जिससे यह पता चलता है कि फेसबुक अपने लोकल डेटाबेस में कुछ टेबल क्रिएट कर रहा है। इससे दूसरे वॉट्सऐप यूजर्स के साथ मेसेज और सर्विसेज मैनेज हो सकेंगे। वहीं कोड रेफ्रेंसेज से पता चलता है कि फेसबुक यह पता लगा पाएगा कि क्या कोई वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट ब्लॉक है। इसके अलावा यह पुश नोटिफिकेशन के साउंड और किसी चैट की कुछ डीटेल्स की भी पहचान कर सकेगा। इतना ही नहीं कोड के अनुसार, इस इंटिग्रेशन से कॉन्टैक्ट के फोन नंबर, मेसेज काउंटर, आर्काइव चैट जैसी जानकारी भी मिल सकेगी। फेसबुक मेसेंजर चुनिंदा वॉट्सऐप ग्रुप के मेंबर और कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पिक्चर्स भी देख सकेगा।
WABetaInfo के अनुसार, फेसबुक अभी (WhatsApp Messege) वॉट्सऐप मेसेज कलेक्ट नहीं कर रहा है, बल्कि एक लोकल डेटाबेस के लिए कोड पर काम चल रहा है। फेसबुक वॉट्सऐप द्वारा पहले से इस्तेमाल किए जाने वाले सिग्नल प्रोटोकोल को मेसेजस को इनक्रिप्ट और डीक्रिप्ट करने के लिए भेज सकता है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस फीचर के साथ डिसेबल ऑप्शन होगा या नहीं। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर की जटिलता के चलते हो सकता है कि फेसबुक आने वाले समय में यह फीचर पूरी तरह से बंद कर दे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS