Sunday Special: फेसबुक देगा आपको 50 लाख रुपये, बस करना होगा ये काम!

Sunday Special: फेसबुक देगा आपको 50 लाख रुपये, बस करना होगा ये काम!
X
Sunday Special Facebook Loan: फेसबुक ने Indifi नामक कंपनी के साथ साझेदारी की है। साथ ही स्मॉल बिजनेस लोन इनसेटीव की शुरुआत भी की है।

अगर आप से पूछा जाए कि फेसबुक (Facebook) आपके लिए क्या है? तो शायद आपका भी ज्यादातर लोगों की तरह ये ही कहना होगा कि ये अपने विचार, फोटो और वीडियो शेयर करने वाला सोशल मीडिया ऐप है। इसके अलावा आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने का एक माध्यम भी कह सकते हैं। हालांकि, अगर हम आपको ये कहें कि फेसबुक लोन (How can I take Loan from Facebook) देने वाला एक ऐप है और आप यहां से बिना गारंटी के लोन ले सकते हैं तो आपका क्या रियक्शन होगा?

यकीनन आपको ये जानकर हैरानी ही हो रही होगी। सोच रहे होंगे कि जिस ऐप को इतने समय से एंटरटेंमेंट के तौर पर यूज कर रहे हैं वो एक लोन (Facebook Loan for Small Business) देना वाला ऐप है? तो आपको बता दें कि फेसबुक ने Indifi नामक कंपनी के साथ साझेदारी की है। साथ ही स्मॉल बिजनेस लोन इनसेटीव की शुरुआत भी की है।

फेसबुक दे रहा है 50 लाख रुपये तक का लोन

शुरुआत में कंपनी की ओर से केवल 200 शहरों में लोन की सुविधा प्रदान की थी, जिसे अब बढ़ाकर 329 शहर कर दिया गया है। कंपनी की ओर से लोन लेने के लिए किसी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जा रही है और न कुछ गारंटी के लिए रखा जा रहा है। इसका आवेदन ऑनलाइन तरके से कर ग्राहक 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है। आइए आपको इसके बारे पूरी जानकारी और लोन लेना का प्रोसेस बताते हैं...

फेसबुक से लोन लेने का फायदा ये है कि आपको किसी तरह की प्रोसेसिंग फी नहीं देनी पड़ेगी। लोन लेने की प्रक्रिया 5 दिनों में पूरी हो जाती है। जैसे ही कंपनी की ओर से लोन अप्रूवल का कंफर्मेशन आएगा, उसी के तीन दिन बाद आपको लोन मिल सकता है। इसके लिए आपको कुछ गिरवी रखने की भी जरूरत नहीं होगी। इससे आप 2 लाख से 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।

देना होगा इतना ब्याज

  • 17 से 20 प्रतिशत तक का ब्याज बिना कोलैटरल वाले लोन पर देना होगा।
  • महिला उद्यमी के लोन लेने पर सामान्य दर से 0.2 प्रतिशत कम ब्याज दर देना होगा।

कौन ले सकता है लोन

  • फेसबुक से लोन लेने के लिए दो शर्तों का पालना करना होगा।
  • पहली शर्त ये है कि लोन लेने वाला शख्स का व्यापार उसके सर्विस नेटवर्क वाले इंडिय सिटी में ही हो।
  • दूसरी शर्त है कि मेटा या फेसबुक से संबंधिक किसी भी ऐप पर कम से कम बीते 6 महीने यानी 180 दिन फेसबुक या उसके समूह के अन्य ऐप पर विज्ञापन दे रहे होंगे।
  • छोटे बिजनेस करने वालों को ही फेसबुक से लोन मिलेगा।

ऐसे करें अप्लाई

फेसबुक से लोन लेने के लिए आपको Facebook Small Business Loans Initiative पेज पर वीजिट करें। यहां आपको Apply Now का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपने बिजनेस और अपनी जानकारी देनी होगी। इसके बाद सब्मिट पर क्लिक कर दें। आगे प्रक्रिया फेसबुक की टीम करती है। उन्हें अगर आप लोन के लिए योग्यरख लगेंगे तो कंपनी की ओर से कन्फर्मेशन मैसेज या कॉल आ जाएगी। जिसके बाद 3 दिन में पैसे आपके बैंक खाते में आ जाएंगे।


Tags

Next Story