Father's Day 2021 : इस फादर्स डे को अपने पिता के लिए बनाएं यादगार, ऐसे सरप्राइज प्लान कर उनके चेहरे पर लाएं मुस्कान

दुनिया के अधिकांश देशों में फादर्स डे (Father's Day 2021) 20 जून को सेलिब्रेट किया जाएगा और अपने पिता (Father) के लिए इस दिवस को यादगार बनाने की हर कोई तैयारी कर रहा है। इस दिन हर कोई अपने घरों में रहकर पिता के साथ इस दिन को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश करेगा। हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने वाले फादर्स डे को अपने पिता के लिए यादगार बनाने के मकसद से बच्चे उनके लिए खास सरप्राइज प्लान करतें है, खूबसूरत तोहफे (Father's Day Gift) देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा खाना पकाने से लेकर, घूमने जाने तक कई चीजें पिता को खुश करने के लिए की जाती हैं। हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने पिता को इस खास मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं और इस पल को यादगार बना सकते हैं।
फिटबिट वर्सा 2 (Fitbit Versa 2)
अगर आपके पिताजी फिटनेस फ्रीक (Fitness Freak) हैं तो अपने पिता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए आप उन्हें एक अच्छा सा फिटनेस बैड दे सकते हैं। फिटबिट वर्सा 2 आपके प्यारे डैड की गतिविधियों, वर्कआउट और कैलोरी बर्न करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह आपके पिता के हार्ट रेट की भी निगरानी करता है। यह अमेजन एलेक्सा के साथ भी काम करता है।
कम बजट का स्मार्टफोन (Smartphones)
स्मार्टफोन आज के जमाने में हर उम्र के लोगों के लिए एक खास जरूरत बन गया है। अगर आप कम बजट में अपने पिता के लिए कोई अच्छा स्मार्टफोन देने का सोच रहे हैं तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन है। आज कल मार्किट में कम बजट में कई कंपनियों के फोन उपलब्ध हैं। आप पांच हजार से लेकर 10 हजार के अंदर रेडमी (Redmi), रियलमी (Realme), ओप्पो (Oppo), वीवो (Vivo) जैसी कंपनियों का फोन गिफ्ट के तौर पर ले सकते हैं।
सारेगामा कारवां (Saregama Carvaan)
क्या आपके पिता जी संगीत सुनने के शौकीन हैं, अगर हां तो सारेगामा कारवां उनके लिए परफेक्ट फादर्स डे गिफ्ट हो सकता है। इस फादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने पिता को सारेगामा कारवां गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें कई रेट्रो गाने हैं। इसके साथ ही कारवां (Carvaan), एफएम (FM), ब्लूटूथ (Bluetooth), यूएसबी (USB) जैसे संगीत सुनने के कई विकल्प भी मौजूद हैं।
पोलारिड कैमेरा (Polaroid Camera)
फोटोग्राफी के शौकीन पिताजी को आप फादर्स डे पर Polaroid कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए इस उपहार से आपके पिता न सिर्फ सरप्राइज हो जाएंगे, बल्कि उनकी खुशी का कोई ठिकाना भी नहीं रहेगा। पोलारिड कैमेरा के ऑनलाइन कई विकल्प मौजूद हैं। यह इंस्टेंट कैमरा उन्हें अपने परिवार के साथ बिताए लम्हों को यादगार बनाने में मदद करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS