February upcoming cars: नई Audi Q7 से Maruti Baleno तक ये टॉप कारें होने वाली जल्द लॉन्च!

भारतीय ऑटो बाजार में कई कंपनियों ने अपनी शानदार कारों (upcoming cars in India) को इस साल जनवरी में लॉन्च किया है। इनमें इलेक्ट्रिक, प्रीमियम एसयूवी, सीएनजी-संचालित हैचबैक और सेडन कारें शामिल हैं। वहीं, अब फरवरी का महीना (upcoming cars in India in February) और ज्यादा रोमांचक हो सकता है, क्योंकि इस माह में कई नामी ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक और प्रीमियम कार्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। आज हम आपको फरवरी में आने वाली सभी कारों (upcoming cars) के नाम बताने वाले हैं। साथ ही इनकी लीक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी आपको बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं...
ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट (Audi Q7)
भारतीय ऑटो बाजार में 3 फरवरी के दिन फेसलिफ्टेड ऑडी क्यू7 को लॉन्च किया जाएगा। इसे खरदने के इच्छुक ग्राहकों प्री बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी का एसयूवी उत्पादन पर काफी जोर है। बताया जा रहा है कि नई एसयूवी प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी के दो ट्रिम्स में भारत में लॉन्च की जाएगी।
नई किआ कैरेंस (Kia Carens)
फरवरी में किआ इंडिया अपनी नई किआ कैरेंस कार को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसकी प्री बुकिंग पहले से शुरू हो गई है। मात्र 25 हजार रुपये में इस कार की बुकिंग की जा सकती है। इसमें 6 और 7 सीटिंग के दो ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
बलेनो फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Baleno)
मारुति सुजुकी अपने बलेनो फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Baleno) कार को फरवरी में पेश कर सकती है। इसका उत्पादन पहले से शुरू कर दिया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि फरवरी में इसके पहली यूनिट की शुरुआत हो सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है।
नई लेक्सस एनएक्स 350एच (Lexus NX 350h)
भारत में जल्द नई लेक्सस 350एच को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। कंपनी अपनी नई लेक्सस NX 350h के 3 वेरिएंट पेश करेगी। इनमें लक्जरी, F-स्पोर्ट और एक्सक्लूसिव शामिल होंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS