Festival Session में Hero,Tvs या फिर Honda की मात्र 1 रुपये में घर ले जा सकते हैं बाइक, इस बैंक ने शुरू किया ऑफर

त्योहारी सीजन शुरू होते ही ऑटो कंपनियों ने बैंकों के साथ मिलकर एक से एक बेहतरीन ऑफर शुरू किर दिये हैं। इसी कडी में फेडरल बैंक एक ऐसा ऑफर लेकर आया है। जिस से बाइक खरीदने का प्लान कर रहे लोगों का यह सपना झट से पूरा हो जाएगा। इसकी वजह बैंक द्वारा एक रुपये की पेमेंट कर बाइक घर ले जाने का ऑफर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस ऑफर के तहत आप हिरो, टीवीएस और होडा की कोई भी बाइक ले सकते हैं। बैंक ने यह सुविधा देश भर के करीब 947 शोरूम से शुरू की है। इतना ही नहीं इसमें आप को 5 प्रतिशत का कैश बैक भी मिलेगा।
बैंक जाने की भी नहीं होगी जरूरत, घर बैठे ले सकते हैं ऑफर का लाभ
दरअसल, फेडरल बैंक द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए बैंक ग्राहकों को ब्रांच में भी जाने की जरूरत नहीं है। वह डेबिट कार्ड पर ईएमआई की सुविधा ले सकते हैं। इसके साथ ही बिना किसी कागजी कार्रवाई के बाइक को अपना बना सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑन लाइन होगी। आप अपने घर से यह काम कर सकते हैं। इसके साथ ही इस ऑफर के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं। फेडरल बैंक के अनुसार, ऑफर के तहत ग्राहकों को 3,6,9 या फिर 12 महीने में लोन की रीपेमेंट अवधि में पूरा लोन देना होगा।
बैंक नहीं लेगा कोई प्रोसेसिंग और दूसरे चार्ज
वहीं इस प्लानिंग के तहत इस कर्ज पर कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राहक होंडा मोटरसाइकिल के देश भर में 947 शोरूम पर 5 प्रतिशत कैश बैक ले सकते है। साथ ही ग्राहक इसके लिए 5676762 नंबर पर एसएमएस या फिर 7812900900 पर मिस्ड कॉल देकर जानकारी ले सकते हैं। इसी के जरिए ईएमआई का भी पता लगाया जा सकेगा। वहीं फेडरल बैंक पूरे देश में 36,000 स्टोर में डेबिट कार्ड पर ईएमआई पेमेंट की सुविधा देता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS