Festive Sale में ऑर्डर करने से पहले इन 4 बातों का रखें ध्यान, वरना सस्ते की जगह महंगी पड़ेगी डील

Festive Sale में ऑर्डर करने से पहले इन 4 बातों का रखें ध्यान, वरना सस्ते की जगह महंगी पड़ेगी डील
X
Flipkart, Amazon, Meesho और Myntra पर फेस्टिवल सेल 2022 की शुरुआत 23 सितंबर से हो चुकी है। आप भी कई तरह के प्रोडक्ट्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद रहे होंगे। कहा जाता है कि हर सस्ती चीज अच्छी नहीं होती है। ऐसे में आप शापिंग करने से पहले हमारे इन टिप्स पर एक नजर जरूर मार लीजिए।

Festival Season Sale 2022: हर साल की तरह इस बार भी त्योहारी सीजन (festive season) शुरु होने के साथ ही ई-कॉमर्स साइट (e-commerce site sale) पर सेल शुरु हो चुकी है। 23 सितंबर से Flipkart, Amazon, Meesho और Myntra पर फेस्टिवल सेल 2022 (festival Sale 2022) लाइव हो गई है। इन त्योहारी सेल में भारी डिस्काउंट, कैशबैक, कूपन कोड और कई अन्य तरह से बचत ऑफर्स मिल रहे हैं। जाहिर सी बात है कि इन सेल्स में आपको प्रोडक्ट्स साधारण दिनों के मुकाबले सस्ते में मिलेंगे, लेकिन आपको खरीदारी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अन्यथा आप को भारी डिस्काउंट के चक्कर में एक्स्ट्रा चपत भी लग सकती है। जानिए कैसे...

ऑनलाइन और ऑफलाइन रेट

आप जब भी कोई प्रोडक्ट खरीदने का सोचे तो सबसे पहले उसके ऑफलाइन रेट भी पता कर लें। इन दिनों में ऑफलाइन रिटेलर्स भी ऑनलाइन कॉमर्स साइट को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं। कई बार देखा जाता है कि सेल के मुकाबले कई प्रोडक्ट्स ऑफलाइन काफी कम दामों में बिक रहे हैं। डिस्काउंट देखकर चीजों को जल्दी खरीदने की भूल नहीं करनी चाहिए।

प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग डेट

सेल में ई-कॉमर्स वेबसाइट प्रोडक्ट्स के बहुत पुराने मॉडल पर 70-80 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर दिया जाता है। ऑफर को देखने के बाद यूजर्स ऑर्डर तो कर लेते हैं, लेकिन प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सेल में ऐसे भी प्रोडक्ट्स को बेचा जाता है जिनकी कंपनी ही बंद हो चुकी है। ऐसे में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उनकी मैन्युफैक्चरिंग डेट और कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

डिस्काउंट देखकर अनावश्यक चीजों को न खरीदे

एनआरपी कैपिटल के फाउंडर कहते हैं कि जरूरत और इच्छा के बीच आपको फर्क करना चाहिए। सेल के दौरान लोग अक्सर किसी चीज को इसलिए खरीद लेते हैं क्योंकि वह सस्ते दाम में मिल रही है। आपको खरीदने से पहले सोचना चाहिए कि क्या आपको उस प्रोडक्ट की जरूरत है। वरना आप बेफिजूल की चीजों पर पैसे बर्बाद करेंगे।

कर्ज में चीजों को खरीदने से बचें

फेस्टिवल सेल में बाइ नाऊ पे लेटर का ऑप्शन और कई तरह के लोन स्कीम ऑफर देती हैं। इन स्कीम के तहत खरीदने पर कई तरह के एक्स्ट्रा चार्जेज भी देने पड़ते हैं। आप उस समय तो प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में किस्त नहीं चुकाने पर क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है। बाइ नाऊ पे लेटर के तहत प्रोडक्ट्स को खरीदने से बचना चाहिए। वैसे भी कोई चीज इस दुनिया में मुफ्त में नहीं मिलती है।

Tags

Next Story