Elon musk fight with zuckerberg: एलन मस्क और जुकरबर्ग में फाइट हुई तो कौन बनेगा विजेता, किसके पास कितने मेडल

Marck Zuckerberg Fight with Elon Musk: ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon musk) ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Marck Zuckerberg) को फाइट के लिए चैलेंज कर दिया है। इस चैलेंज को मेटा के मालिक ने एक्सेप्ट भी कर लिया है। आपको बता दें की एलन मस्क मार्क जुकरबर्ग से केज मैच चाहते हैं। मस्क ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर करते हुए मस्क से लोकेशन भेजने को कहा है। एलन मस्क ने ट्वीट कर उन्हें लोकेशन भी बताई है।
फाइटिंग के पीछे का कारण
दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी कि वह ट्विटर जैसा ऐप लाना चाहते हैं। मार्क मार्केट में ट्विटर का प्रतिद्वंदी लाना चाहते हैं। सूत्रों की मानें तो इस पर लगभग काम पूरा हो चुका है। इसी बात से प्रभावित होकर ट्विटर के मालिक Elon Musk ने उन्हें ऑनलाइन केज फाइट के लिए चैलेंज कर डाला और मार्क जुकरबर्ग ने इसे एक्सेप्ट भी कर लिया है। ट्वीटर पर मस्क मार्क जुकरबर्ग को लगातार अलग-अलग तरह से टारगेट कर रहे हैं।
Also Read: यहां जानें Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत और स्पेसिफिकेशन
मार्क जुकरबर्ग फाइटिंग में मेडलिस्ट
आपको बता दें कि मार्क जुकरबर्ग फाइटिंग में मेडल भी जीत चुके हैं। मार्क के पास लड़ाई का पुराना अनुभव है। वह अक्सर तरह-तरह के खेलों में हिस्सा लेते रहते हैं। सितंबर 2021 में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में डेब्यू से पहले ट्रेनिंग पार्टनर खाई वू के साथ फाइट की थी, जिसे द शैडो के नाम से जाना जाता है।
पिछले साल मई में जिउ-जित्सु टूर्नामेंट में मार्क ने एक मेडल भी जीता था। मार्क ने जीआई और नो जिउ-जित्सु नों में व्हाइट बेल्ट मास्टर 2 लाइटवेट डिवीजन में भी पार्टिसिपेट किया था। द शैडो के साथ हुई अपनी फाइट की वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। मस्क भी किसी से कम नहीं हैं, उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि बचपन में उन्होंने क्योकुशिन कराटे, तायक्वोंडो, जूडो और ब्राज़ीलियाई जिउ-जित्सु सीखा है। हालांकि प्रोफेशनल फाइट में उनके पास कोई भी मेडल नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS