गूगल के इस ऐप से अब बिना इंटरनेट भी शेयर कर सकेंगे कोई भी फाइल, फोन में इंस्टॉल करना पड़ेगा ये ऐप

गूगल के इस ऐप से अब बिना इंटरनेट भी शेयर कर सकेंगे कोई भी फाइल, फोन में इंस्टॉल करना पड़ेगा ये ऐप
X
फाइल ट्रांसफर करने के लिए दोनों ही फोन में होना चाहिए गूगल का फाइल्स बाय गूगल ऐप

इन दिनों हाईटेक स्मार्टफोन के साथ ही मोबाइल में बेहतरीन स्पेस मिल रहा है, लेकिन फोन के बेहतरीन कैमरे और अन्य ऐप्स की वजह से फोन की मैमोरी फुल हो जाती है। ऐसी स्थिती कई बार लोगों को जरूरी फाइल के लिए भी फोन में स्पेस की दिक्कत का सामना करना पडता है। इसके साथ ही कई बार हमें ऐसी फाइल ट्रांसफर करनी पडती हैं जो व्हाट्सऐप या किसी दूसरे चैटिंग ऐप के जरिए शेयर नहीं कर सकते, लेकिन अब यह काम गूगल सिर्फ एक ऐप से हो सकता है। इस ऐप का नाम Files By Google ऐप है। जिसके बारे में अभी तक कम ही लोग जानते होंगे।

खुद बढा सकते हैं फोन में स्पेस

अगर आप के मोबाइल में स्पेस भर गया है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Files By Google ऐप को फोन में इंस्टॉल कर लें। इसके बाद ऐप के खुलते ही आपको अपने फोन के यूज्ड स्पेस की डीटेल मिलेगी। इसके बाद ऐप के नीचे आप को नीचे जंक फाइल, डुप्लीकेट फाइल्स, ओल्ड स्क्रीनशॉट की डीटेल दिखाई देगी। वहीं मोबाइल में स्पेस को बढ़ाने के लिए जंक फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं।

ऐप की मदद से गूगल पर ले सकते हैं बैक अप

फाइल बाय गूगल ऐप की मदद से आप बैक-अप फोटो फोन में मौजूद फोटो का बैकअप सीधे गूगल पर लेकर इन्हें भी डिलीट कर सकते हैं। इसके साथ ही व्हाट्सऐप पर आए फोटो और वीडियोज को डिलीट कर सकते हैं। यहां फोन में सेव कॉल रिकॉर्डिंग सेव मिल जाएंगी। इसके साथ ही जरूरी नहीं हैं तो आप इन्हें भी यहां से डिलीट कर सकते हैं। इसके साथ ही फाइल शेयर करने के लिए Browse के पास Share के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद यूजर के साथ फाइल सेंड-रिसीव की जा सकेगी। इसके लिए दूसरे यूजर के फोन में भी Files By Google ऐप होना जरूरी है। फाइल शेयर करने के लिए इंटरनेट की कोई जरूरत नहीं होगी।

Tags

Next Story