Fixed Deposit से अधिक कमाई करने का बेहतरीन अवसर, ये फाइनेंस कंपनी निवेश पर दे रही 11 प्रतिशत रिटर्न

Fixed Deposit से अधिक कमाई करने का बेहतरीन अवसर, ये फाइनेंस कंपनी निवेश पर दे रही 11 प्रतिशत रिटर्न
X
आज हम आपको एनसीडी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें फिक्सड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न मिलता है, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...

अक्सर हम अपनी जमा पूंजी को सेव (Saving) करने के लिए पैसों को फिक्स्ड यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कर देते हैं। जिससे जरूरत पड़ने पर जब हम अपने पैसे निकालें तो अधिक रिटर्न के एफडी किए पैसे मिल सकें। कई तरह के बैंक और कंपनियां है जो एफडी पर रिटर्न देती हैं, हालांकि इस पर मिलने वाला रिटर्न सबका अलग-अलग होता है। वही, आज हम आपको धनी लोन एनसीडी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें फिक्सड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न मिलता है, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...

दरअसल, आज हम आपके लिए धनी ऋण और सेवाएं गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (Dhani Loans & Services Non-Convertible Debentures) लेकर आए हैं, जोकि एक फिक्स्ड इनकम का जरिया है। धनी लोन एनसीडी को कंपनियों द्वारा पब्लिक इश्यू के तहत लंबे समय में ज्यादा फंड जुटाने के लिए यूज किया जाता है। कन्वर्टिबल डिबेंचर्स से कंपेयर किया जाए तो इसमें अधिक ब्याज रेट मिलता है। 4 जनवरी, 2022 से ये पब्लिक एनसीडी इश्यू खुला हुआ है, जो कि 27 जनवरी, 2022 को बंद हो जाएगा।

अन-सिक्योर्ड एनसीडी पर ज्यादा मुनाफा

एनसीडी ब्याज का भुगतान हर महीने, हर 3 महीने, हर 6 महीने, हर साल पर किया जाता है। इसके अलावा इसमें कम्युलेटिव पेआउट का विकल्प भी दिया जाता है। अन-सिक्योर्ड एनसीडी पर अधिक ब्याज रेट दिया जाता है।

कम से कम 10 हजार रुपये कर सकते है निवेश

गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर में आप कम से कम 10 हजार रुपये निवेश कर सकते हैं, जो कि 36 महीने की अविध के साथ है। जिस पर कंपनी द्वारा 11 प्रतिशत तक का सालाना रिटर्न दिया जाता है।

इन बातों का रखें खास ध्यान

-NCD बिजनेस और फंडिंग के जोखिमों के लिए संवेदनशील है।

-टर्नओवर पर नेगेटिव इम्पैक्ट होने पर क्रेडिट रेटिंग कम हो सकती है।

-बैंक या NBFC से अतिरिक्त फंड लेना पड़ सकता है।

लोन का स्तर

अगर आप NCD में निवेश करना चाहते हैं तो पहले कंपनी के संपत्ति की गुणवत्ता को जांच लें। इस दौरान देखें कि क्या कंपनी अपने कुल निवेश पर कितना अधिक अन-सिक्योर्ड लोन आवंटित करती है, अगर ये 50 प्रतिशत से ज्यादा हो तो इसमें आप निवेश बिल्कुल न करें।

Tags

Next Story