Today Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भी लगी आग, दिल्ली में 85 रुपये के करीब पहुंची कीमत, जानिए अपने शहर के भाव

Today Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भी लगी आग, दिल्ली में 85 रुपये के करीब पहुंची कीमत, जानिए अपने शहर के भाव
X
दिल्ली की बात करें तो यहां भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब बेलगाम हो चुकी हैं। दिल्ली में भी पेट्रोल के रेट 85 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच चुके हैं, जबकि डीजल 75 रुपये के पार निकल चुका है। मुंबई में पेट्रोल के रेट 92 रुपये की ओर बढ़ चुके हैं।

नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार होती बढ़ोतरी आम लोगों की जेब ढीली करती जा रही है। एक तरफ जहां हर चीज पर महंगाई की मार पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ तेल के भाव ने लोगों का पसीना निकाल दिया है। कई राज्यों में तो पेट्रोल डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई तक छू गए हैं। दिल्ली की बात करें तो यहां भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब बेलगाम हो चुकी हैं। दिल्ली में भी पेट्रोल के रेट 85 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच चुके हैं, जबकि डीजल 75 रुपये के पार निकल चुका है। मुंबई में पेट्रोल के रेट 92 रुपये की ओर बढ़ चुके हैं।

आज इतने बढ़े रेट

आज डीजल की कीमत में 24 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की भी 23 से 25 पैसे तक कीमत बढ़ी हैं। इस महीने यानी जनवरी में पेट्रोल के दाम अबतक 1.24 रुपये तक बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 83.71 रुपये प्रति लीटर था, जबकि आज ये 84.95 रुपये हो चुका है। इसी तरह दिल्ली में डीजल जनवरी में अबतक 1.26 रुपये महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का रेट 73.87 रुपये प्रति लीटर था, जबकि आज रेट 75.13 रुपये प्रति लीटर है। बाकी मेट्रो शहरों की बात करें तो मुंबई में आज पेट्रोल का रेट 91.56 रुपये, कोलकाता में भाव 86.39 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 87.63 रुपये प्रति लीटर है।

जानिए अपने शहर में तेल के दाम

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली84.9575.13
कोलकाता86.3978.72
मुंबई91.5681.87
चेन्नई87.6380.43


Tags

Next Story