क्या Fixed Deposit करवाने की सोच रहे हैं आप? तो जान लें SBI या HDFC में से कौन दे रहा है तगड़ा रिटर्न

क्या आप भी फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करवाने की सोच रहे हैं? लेकिन तमाम बैंक होने के कारण ये समझ नहीं पा रहे हैं कि किस में एफडी करने पर अधिक फायदा हो सकेगा या कौन सा बैंक फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर अधिक ब्याज दर देगा? तो आइए आपके इन सवालों का जवाब देते हुए बताते हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) या एचडीएफसी (HDFC Bank) में से कौन सबसे ज्यादा रिटर्न देता है..
आपको बता दें कि हाल ही में HDFC Bank ने फिक्सड डिपाॅजिट पर दिए जाने वाले दरों को बढ़ाने का फैसला लिया था। इसे लेकर बैंक ने नोटिफिकेशन भी जारी किया था, जिसके मुताबिक नए दरों को 6 अप्रैल 2022 से लागू कर दिया गया है।
HDFC या SBI कौन दे रहा है ज्यादा रिटर्न
एचडीएफसी की ओर से फिक्सड डिपाॅजिट पर 2.50 प्रतिशत से 5.60 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है। जबकि, भारतीय स्टेट बैंक की ओर से 7 दिन से 10 साल तक 2.9 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है। इसके साथ ही SBI वरिष्ठ नागरिकों को 50 बेसिस प्वाइंट भी देता है।
HDFC में किस समय पर कितना ब्याज दर
- 7 दिन से 29 दिन के FD पर 2.50 प्रतिशत ब्याज है।
- 30 दिन से 90 दिन के FD पर 3 प्रतिशत ब्याज है।
- 91 दिन से 6 महीने की FD पर 3.50 प्रतिशत ब्याज है।
- 6 महीने से अधिक और 1 साल से कम की FD पर 4.40 प्रतिशत ब्याज है।
- 2 साल एक दिन से 3 साल तक के की FD पर 5.20 प्रतिशत ब्याज है।
- 3 साल एक दिन से 5 साल तक के FD पर 5.45 प्रतिशत ब्याज है।
- 5 साल एक दिन से 10 साल तक के FD पर 5.60 प्रतिशत ब्याज है।
जानकारी के लिए बता दें कि एचडीएफसी बैंक 1 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 10 बेसिस प्वाइंट को बढ़ा दिया है। साथ ही 1 साल एक दिन से 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी 10 बेसिस प्वाइंट को ब्याज पर बढ़ा दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS