केवल 23,499 रुपये iPhone 12 Mini खरीदने का शानदार मौका, जानिए क्या है ऑफर

केवल 23,499 रुपये iPhone 12 Mini खरीदने का शानदार मौका, जानिए क्या है ऑफर
X
iPhone 12 Mini Sale: फिल्पकार्ट बिग बचत धमाल सेल में आईफोन 12 मीनी पर भारी छूट दी जा रही है। ऐसे में आप इसे केवल 23,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

आईफोन (iPhone) को लेकर दुनियाभर में काफी क्रेज रहता है। ऐसे में कंपनी भी अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के नए फीचर्स के साथ अपने फोन के फीचर्स पेश करती रहती है। इसके नए से लेकर पुराने मॉडल्स तक ग्राहकों के बीच चर्चित रहते हैं। वहीं, आईफोन 12 के सभी सीरीज की मांग रही है। अगर आप भी आईफोन 12 (iPhone 12 Mini Sale) को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसके मीनी सीरीज को खरीदने का बेहतरीन अवसर है।

फिल्पकार्ट सेल (Flipkart Sale) पर आप आईफोन 12 मीनी को भारी छूट के साथ 25,000 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। दरअसल, फिल्पकार्ट पर आज यानी 7 जनवरी से बिग बचत धमाल (Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale) सेल शरू हो गई है। ये सेल 9 जनवरी तक चलेगी। फिल्पकार्ट (Big Bachat Dhamaal Sale) की इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। इन्हीं में आईफोन 12 मीनी (Flipkart iPhone 12 Mini Sale) भी शामिल है। हर बार की तरह ये फोन भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। आइए आपको बताते हैं की इस बार की सेल में iPhone 12 Mini पर क्या ऑफर दिया जा रहा है...

iPhone 12 Mini पर डिस्काउंट ऑफर

फिल्पकार्ट सेल में 59,900 रुपये में बिकने वाले आईफोन 12 मीनी को 40,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसे 31 प्रतिशत छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, सेल में आपको और भी ऑफर्स दिए गए हैं जिन्हें अप्लाई कर आप ज्यादा बचत कर सकते हैं।

iPhone 12 Mini पर बैंक ऑफर

फिल्पकार्ट बिग बचत धमाल सेल में आईफोन 12 मीनी पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 प्रतिशत छूट मिल रही है। ऐसे में ये फोन आपको 2,050 रुपये के और डिस्काउंट के साथ मिल सकेगा। जिससे इसकी कीमत 38,949 रुपये पड़ेगी।

iPhone 12 Mini पर एक्सचेंज ऑफर

आप इस सेल में एक्सचेंज ऑफर को यूज करके और ज्यादा बचत कर सकते हैं। इस सेल में 15,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। ऐसे में आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर पैसे बचा सकते हैं। हालांकि, इस ऑफर को तभी अप्लाई किया जा सकता है जब एक्सचेंज किया जा रहा फोन कंडीशन में ठीक हो। बैंक ऑफर, डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर को यूज करके आप 59,900 रुपये के आईफोन 12 मीनी को सिर्फ 23,499 रुपये में खरीद पाएंगे।

Tags

Next Story