Flipkart Sale 2021: बिग बचत धमाल सेल का जल्दी उठाए फायदा, इस स्मार्टफोन पर मिल रही है 4500 रुपये तक की छूट...

Flipkart Sale 2021: बिग बचत धमाल सेल का जल्दी उठाए फायदा, इस स्मार्टफोन पर मिल रही है 4500 रुपये तक की छूट...
X
फ्लिपकार्ट पर 19 नवंबर से चल रही बिग बचत धमाल सेल (Big Bachat Dhamaal Sale) का आज यानी 21 नवंबर को आखिरी दिन है। इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन पर भारी छूट (huge discount on smartphone) दी जा रही है। ऐसे में जो ग्राहक फोन खरीदने का विचार बना रहे है वो इस मौके फायदा उठा सकते है। अगर आप बेहतरीन कैमरे के फोन की तलाश में है तो आप इस सेल से मोटोरोला (Motorola) का फोन खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट पर 19 नवंबर से चल रही बिग बचत धमाल सेल (Big Bachat Dhamaal Sale) का आज यानी 21 नवंबर को आखिरी दिन है। इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन पर भारी छूट (huge discount on smartphone) दी जा रही है। ऐसे में जो ग्राहक फोन खरीदने का विचार बना रहे है वो इस मौके फायदा उठा सकते है। अगर आप बेहतरीन कैमरे के फोन की तलाश में है तो आप इस सेल से मोटोरोला (Motorola) का फोन खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल 2021 (Flipkart Sale 2021) में मोटोरोला जी60 (Moto G60) पर 2000 से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। देश का सबसे सस्ता 108 मेगापिक्सल कैमरे का स्मार्टफोन मोटो जी60 में बड़ी बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के फीचर्स है।

मोटो जी60 स्पेसिफिकेशंस

Moto G60 के डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 × 2460 पिक्स रेजोल्यूशन का 6।8 इंच फुलएचड डिस्प्ले है। इसमें 128GB स्टोरेज और 6GB रैम के अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G (Qualcomm Snapdragon 732G) प्रोसेसर है। इसमें वाटर रिपेलन्ट डिजाइन और एंटी फिंगरप्रिट केटिंग है।

इस फोन का कैमरा काफी शानदार है। अगर बात करें फ्रंट कैमरे की तो ये 32 मेगापिक्सल के साथ आता है। ट्रिपल रियर कैमरे वाले इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। ये फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 6000 MAH की बड़ी बैटरी है। इसमें टाइप सी यूएसबी पोर्ट है।

मोटो जी60 की कीमत (Moto G 60 Price) 21,999 रुपये है। ये फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट 128GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ पेश किया गया था। फ्लिपकार्ट बिग बजत सेल में इस फोन को 25 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ बेचा रहा है यानी के ये फोन सिर्फ 16,499 रुपये में मिल रहा है। इस सेल में आपको 2 कलर के ऑप्शन दिए जा रहे हैं। एक फ्रॉस्टेड शैंपेन और दूसरी डायनामिक ग्रे कलर है। अगर आप भी फोन खरीदना चाहते हैं तो जल्दी फ्लिपकार्ट पर चल रही इस सेल का फायदा उठा लें

Tags

Next Story