Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: आज से शुरू हुई फ्लिपकार्ट की बिग बचत धमाल सेल, इन सामानों पर दी जा रही है भारी छूट!

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: आज से शुरू हुई फ्लिपकार्ट की बिग बचत धमाल सेल, इन सामानों पर दी जा रही है भारी छूट!
X
फ्लिपकार्ट सेल 2021 (Flipkart Sale 2021) में स्मार्टफोन से लेकर होम ऐपिलेंस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। "फ्लिपकार्ट बिग बजत धमाल" (Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale) की शुरुआत आज से यानि 19 नवंबर हो गई है। आइए आपको इस सेल में मिलने वाले फायदो के बारे में बताते हैं...

फ्लिपकार्ट अक्सर अपने ग्राहकों के लिए सेल लेकर आती है। फेस्टिवल सीजन से लेकर समर या विंटर सीजन हो फ्लिपकार्ट नए-नए ऑफर्स भारी डिस्काउंट के साथ देता है। वहीं, एक बार फिर फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो गई है। यहां ग्राहकों को भारी छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट सेल 2021 (Flipkart Sale 2021) में स्मार्टफोन से लेकर होम ऐपिलेंस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। "फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल" (Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale) की शुरुआत आज से यानि 19 नवंबर को हो गई है। आइए आपको इस सेल में मिलने वाले फायदो के बारे में बताते हैं...

तीन दिनों तक रहेगी सेल

फ्लिपकार्ट बिग बजत धमाल सेल 19 नवंबर से 21 नवंबर तक रहेगी। तीन दिनों तक चलने वाली इस सेल में आपको 99 रुपये से 999 रुपये तक का सामान खरीदने का मौका दिया जा रहा है। साथ ही आपको इस सेल में फ्री डिलीवरी की भी सुविधा दी जा रही है।

रिटर्न और कैशबैक की सुविधा

इस सेल में आपको लो प्राइस और ईजी रिटर्न की सुविधा भी दी गई है। अगर आप कुछ सामान खरीदते हैं और वो आपको पसंद नहीं आए तो उसे एक हफ्ते में वापस कर सकते हैं। बिग बजत धमाल सेल में ऑनलाइन और कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा भी दी गई है। अगर आप पेमेंट पेटीम से करते हैं तो आपको 50 प्रतिशत फ्लैट कैशबैक दिया जाएगा।

मिल रहे हैं इस कैटेगरी के प्रॉडक्ट्स

फ्लिपकार्ट बिग बजत धमाल सेल में फेशनेबल क्लॉथ, शूज एंड सैंडल्स की कीमत मात्र 99 रुपये से शुरू है। मेकअप, ब्यूटी टोय, होम, किचन एंड फूड आईटम्स की शुरुआत मात्रा 49 रुपये से शुरू है। हर घंटे 3 बजे से लेकर 11 बजे तक फ्लिपकार्ट बिग बजत धमाल सेल रिफ्रेश कर सकते हैं।

Tags

Next Story