Flipkart Sale: ये है iPhone 12 पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, जल्द उठाएं मौके का फायदा...

ई-कॉमर्स वेबसाइट की नामी कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) आए-दिन सेल निकालती रहती है, जिसमें ग्राहकों को भारी छूट समेत अन्य ऑफर का भी लाभ होता है। वहीं, इस बार 04 दिसंबर से 6 दिसंबर तक फ्लिपकार्ट पर बिग बजत धमाल सेल (Big Bachat Dhamaal Sale) चल रही है। इस दौरान कई प्रोडक्ट काफी अच्छे डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। अगर आपका स्मार्टफोन खरीदने का ख्याल है तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं। अगर आईफोन लेना का प्लान बना रहें हैं तो देर न करें क्योंकि आज सेल का आखिरी दिन है। बिग बजत धमाल सेल में कंपनी आईफोन 12 खरीदने का खास मौका दे रही है। काफी सस्ती कीमत में आईफोन 12 आपको करीब 29,000 रुपये में मिल सकता है, आइए बताते हैं कैसे?
आइफोन 12 मिनी ऑफर
मशहूर कंपनी ऐप्पल के आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini) को खरीदने का खास मौका है। फ्लिपकार्ट बिग बजत धमाल सेल (Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale) में इस फोन पर 24 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ऐसे में 59,900 रुपये की कीमत वाला ये आईफोन केवल 44,999 रुपये में मिल रहा है।
आइफोन 12 मिनी एक्सचेंज ऑफर
इस सेल में डिस्काउंट ऑफर के अलावा 16,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। ऐसे में आप अपने पुराने स्मार्टफोन के बदलें कुछ पैसे और देकर आइफोन 12 मिनी खरीद सकते हैं। हालांकि, शर्त है कि फोन की कंडीशन अच्छी होने के साथ मॉडल भी ज्यादा पुराना न हो। इस तरह से अगर आप ऑफर को अपनाते हैं तो केवल 28,900 रुपये में आप iPhone 12 Mini खरीद सकते हैं।
EMI ऑपशन में भी है उपलब्ध
अगर आप आइफोन मिनी 12 को फ्लिपकार्ट सेल से खरीदना चाहते हैं तो कंपनी आपको EMI का भी ऑपशन दे रही है। ईएमआई ऑफर के जरिए आप हर महीने 2,829 रुपये किस्त से मिनी 12 आइफोन खरीद सकते हैं। करीब 18 महीने के लिए आपको EMI भरना होगा। हालांकि, इस फोन की कीमत आपको 5,913 रुपये इंटरेस्ट के रूप में देने होंगे, जिससे आपको इसकी कीमत 50,913 रुपये पड़ेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS