Flipkart Big Saving Days सेल का आखिरी दिन आज, AC से लेकर Smart Tv पर मिल रहे हैं बंपर डिस्काउंट

Flipkart Big Saving Days सेल का आखिरी दिन आज, AC से लेकर Smart Tv पर मिल रहे हैं बंपर डिस्काउंट
X
Flipkart पर आज Big Saving Days Sale का आखिरी दिन है। इस सेल में कई स्मार्टफोन्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें Smart TV और AC भी शामिल है।

Flipkart पर इन दिनों Big Saving Days Sale चल रही है। जिसका आज आखिरी दिन है। इस सेल में कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स से लेकर कई इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें Smart TV और AC भी शामिल है। अगर आप भी कोई नया टीवी या फिर कोई और अप्लायंस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल में आपको 75 % तक डिस्काउंट मिल रहा है। ये सेल 23 जुलाई से शुरू हुई थी। अगर आप इसमें एक्स्ट्रा सेविंग्स करना चाहते है तो प्रोडक्ट खरीदते समय Axis Bank, Kotak Bank या फिर RBL Bank के कार्ड से पेमेंट करके 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं सेल में मिल रहे बंपर ऑफर्स की डिटेल्स एक बारे में।

Tv पर ये है ऑफर

Flipkart की इस सेल में आप सस्ते और स्मार्ट टीवी खरीद सकते है। इस सेल में आपको Thomson का 24-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी डिस्काउंट के बाद 6,999 रुपये में मिल रहा है। वैसे इस टीवी की कीमत 7499 रुपये है। वहीं इसका 32-inch स्क्रीन साइज वाला मॉडल 9,999 रुपये में मिल रहा है। इस सेल में सैमसंग का स्मार्ट टीवी आप 14,490 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Realme के 32 inch Smart Tv को खरीदने के लिए आपको 13,499 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि OnePlus Smart TV के लिए कंज्यूमर्स को 13,999 रुपये देने होंगे।

Smartphones पर ये है ऑफर

Flipkart की इस सेल में आप Apple से लेकर Samsung तक के अच्छे से अच्छे स्मार्टफोन में आप बेहतरीन डिस्काउंट पा सकते है। फ्लिपकार्ट की इस सेल के दौरान Apple iPhone 12 64GB आपको 51,999 रुपये में मिल सकता है। इस फोन के साथ कंपनी बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इस स्मार्टफोन पर आप 17 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर ले सकते हैं। वहीं Poco M4 Pro को भी इस सेल में काफी सस्ते में बेचा जा रहा है। इस फोन को सेल में 12,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है।

AC पर ये है डिस्काउंट

अगर आप भी इस बार नया AC खरीदने का प्लान कर रहे है तो ये सेल आपके लिए काफी अच्छी होने वाली है। क्योंकि इस सेल में आपको MarQ ब्रांडिंग वाले AC सिर्फ 20,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं। वहीं इनवर्टर AC पर 30% का डिस्काउंट दिया गया है। Thomson का 1.5 टन क्षमता वाला 5 स्टार रेटिंग AC इस सेल में आपको 33,999 रुपये में मिल रहा है।

Tags

Next Story