पुराने इलेक्ट्रिक सामान बेच कर हो जाइए मालामाल, Flipkart दे रहा मौका, लगाइये चौका

पुराने इलेक्ट्रिक सामान बेच कर हो जाइए मालामाल, Flipkart दे रहा मौका, लगाइये चौका
X
फ्लिपकार्ट (Flipkart) पुराने सामानों पर बंपर एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) दे रहा है। हालांकि, यह ऑफर पुराना है, क्योंकि इससे पहले यह स्मार्टफोन पर उपलब्ध था, लेकिन इस बार यह बड़े इलेक्ट्रिक उपकरणों (Electronic Devices) पर भी मिलेगा। इसकी कीमत सामान की उम्र और कंडीशन पर डिपेंड करेगी।

अगर आपके पास भी पुराने इलेक्ट्रिक सामान (Electronic Devices) ने घर में बेवजह जगह ले रखी है और आप इन्हें बेचना चाहते हैं, लेकिन आपको सही दाम नहीं मिल रहे, तो तैयार हो जाइए फ्लिपकार्ट (Flipkart) आपके लिए ले आया है एक धांसू एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer)। इस ऑफर का लाभ उठाकर आप मालामाल हो सकते हैं और इनके बदले नया सामान घर ला सकते हैं।

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने पुराने इलेक्ट्रिक सामानों को बदलने के लिए एक स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का नाम 'एक्सचेंज प्रोग्राम' रखा गया है। इस प्रोग्राम का लाभ उठाकर आप पुराने और बेकार हो चुके स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन जैसे इलेक्‍ट्रॉनिक सामान को वापस करके भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने पुराने सामान के बदले नए सामान ले सकते हैं। पुराने सामानों का मूल्य कंपनी द्वारा तय किया जाएगा।

फ्लिपकार्ट द्वारा इस एक्सचेंज ऑफर में बायबैक ऑफर्स (Buy Back Offer) और अपग्रेड ऑफर शामिल होंगे। इस ऑफर के तहत आपके पुराने सामान को कंपनी आपके घर से पिक-अप करेगी और उसके बदले में नया सामान डिलीवर भी करेगी। आपके पुराने सामान को ले जाने और नए सामान को लाने की जिम्मेदारी फ्लिपकार्ट की होगी।

Also Read: Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 mobile platform हुआ लॉन्च, यहां जानें फीचर्स और अन्य डिटेल्स

कैसे तय होगी सामानों की कीमत

फ्लिपकार्ट का यह एक्सचेंज ऑफर पुराना है। कंपनी स्मार्टफोन्स पर भी एक्सचेंज ऑफर पेश करती है। हालांकि, इस बार कंपनी ये बड़े इलेक्ट्रिक उपकरणों पर दे रही है। आप कबाड़ हो चुके प्रोडक्टस को भी एक्सचेंज कर सकते हैं। आपके पुराने सामान की कीमत उसकी कंडीशन और उसकी उम्र के हिसाब से तय की जाएगी। आपके पुराने सामान के मूल्यों के निर्धारण में प्रोडक्ट के हालात भी अहम भूमिका निभाएंगे।

फ्लिपकार्ट अक्सर अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर देता रहता है। फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के अलावा कपड़ों, घरेलू सामानों, किताबों आदि पर ऑफर और सेल पेश करता रहता है। आप भी इस एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाइये और अपने पुराने सामान के बदले नया सामान ले आएं।

Tags

Next Story