यहां 49 से 199 रुपये में 5G Smartphone खरीदने का मौका, जल्दी करें कभी हाथ से चली जाए ये शानदार डील!

क्या आप भी लेटेस्ट और अपडेट स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदने का प्लान बना रहे हैं? या फिर कोई शानदार कैमरे का नया 5G स्मार्टफोन (5G Smartphone Sale) खरीदने का सोच रहे है? अगर ऐसा है तो आपके लिए ये एक डील बेहद काम की हो सकती है। जिसमें 49 रुपये से 199 रुपये में 5G स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिल रहा है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर चल रही है मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल (Month and Mobile Fest Sale) में कई फोन भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। ये सेल 28 फरवरी को खत्म हो जाएगी, ऐसे में आप भी इसका जल्दी फायदा उठा लें और सस्ती कीमत में नया स्मार्टफोन खरीद लें, क्योंकि यहां केवल 49 रुपये खर्च कर आप स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आइए आपको 49 से 199 रुपये में मिलने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं...
49 रुपये का मोटोरोला 5G (Rs 49 Motorola 5G Smartphone)
फ्लिपकार्ट मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल में मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन भी भारी छूट के साथ मिल रहा है। इसका मोटो जी51 (Moto G51) केवल 49 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस सेल में Moto G51 पर 16 प्रतिशत का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में 17,999 रुपये वाला ये फोन 14,999 रुपये का बिक रहा है। जबकि, बैंक ऑफर में IDFC के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये (10 प्रतिशत) की और छूट मिल रही है। इसके अलावा 13,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इन सभी ऑफर को अप्लाई करने के बाद 17,999 रुपये की कीमत वाला Moto G51 सिर्फ 49 रुपये का पड़ेगा।
190 रुपये का ओपो 5G (Rs 190 Oppo 5G Smartphone)
फ्लिपकार्ट पर 18,990 रुपये की कीमत वाला Oppo A53s 5G कैश डिस्काउंट के साथ 15,990 रुपये में मिल रहा है। इसे खरीदने के लिए अगर बैंक ऑफर को अप्लाई करते हैं, जिसके लिए IDFC के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। इसके अलावा 14,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर बेनिफिट भी उठाया जा सकता है। इन सब ऑफर को अप्लाई करने के बाद ये स्मार्टफोन आपको केवल 190 रुपये का पड़ सकता है।
199 रुपये में रियलमी 5G (Rs 199 Realme 5G)
फ्लिपकार्ट पर रियलमी 8s 5G का स्मार्टफोन भी भारी छूट के साथ मिल रहा है। हालांकि, इस पर किसी तरह का कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई कर आप 17,999 रुपये वाला Realme 8s 5G केवल 199 रुपये में खरीद सकते हैं। IDFC के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट है। वहीं, 15,999 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS