Flipkart Sale: यहां मिल रहा है 16 हजार रुपये से भी कम कीमत में ये iPhone, जानिए क्या है ऑफर?

Flipkart Sale: यहां मिल रहा है 16 हजार रुपये से भी कम कीमत में ये iPhone, जानिए क्या है ऑफर?
X
Flipkart offers discount on iPhone SE: मार्केट में 30,298 रुपये की कीमत में मौजूद iPhone SE (2020) फ्लिपकार्ट पर 16,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है। आइए इस पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताते हैं...

क्या आप आईफोन (iPhone) खरीदने का विचार बना रहे हैं? या किसी ऐसी सेल का इंतजार कर रहे हैं जिसमें कुछ हजार रुपये खर्च कर महंगी कीमत में मिलने वाला आईफोन (iPhone Sale) आपको काफी सस्ता पड़ें? तो ऐसे में आप फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) का फायदा उठा सकते हैं। यहां आईफोन एसई (iPhone SE) 2020 काफी कम कीमत में मिल रहा है। मार्केट में 30,298 रुपये की कीमत में मौजूद iPhone SE (2020) फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 16,000 रुपये से भी कम कीमत में में मिल रहा है। आइए iPhone SE (2020) की खासियत और उस पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताते हैं...

iPhone SE 2020 Specifications

iPhone SE (2020) के खासियत की अगर बात करें तो इसमें 4.7-इंच रेटिना HD आईपीएस LCD का डिस्प्ले है। इसमें A13 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है, आईफोन 11 के सीरीज में भी शामिल है। इसमें IP67 वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन है। इस फोन के फ्रंट में 7 मैगापिक्सल का कैमरा है। जबकि, बैक में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।

क्या है ऑफर

फ्लिपकार्ट पर iPhone SE 2020 पर भारी छूट दी जा रही है। यहां 64GB वेरिएंट वाला आईफोन एसई 30,298 रुपये की बजाए 16,000 रुपये से कम कीमत में मिल रहा है। इस पर एक्सचेंज और बैंक ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में आप अपने अच्छे कंडिशन के पुराने फोन को चेंज कर 14,800 रुपये का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में आपको ये फोन 15,489 रुपये का पड़ेगा। जबकि, इसे खरीदने के लिए अगर आप बैंक ऑफर भी अप्लाई करेंगे तो इसकी कीमत और कम हो जाती है। इस पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक पाया जा सकता है।

आपको बता दें कि एप्पल द्वारा अपने नए आईफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone SE 3 को भारत में 23,000 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। ये एक 5G स्मार्टफोन होगा। जिसकी टक्कर अपने ही आईफोन एसई 2020 मॉडल से हो सकती है। बता दें कि iPhone SE (2020) को कंपनी द्वारा 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत में ल़न्चि किया गया था। ये छोटा आईफोन लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वहीं, अब देखना होगा कि क्या आईफोन एसई3 कब तक लॉन्च किया जाएगा और इसे यूजर द्वारा कितना पसंद किया जाएगा।

Tags

Next Story