Flipkart ने शुरू किया ऑफर, ज्यादातर प्रॉडक्ट पर मिल रही 80 प्रतिशत की छूट

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में दो महीने तक लॉकडाउन (Lockdown) होने के बाद एक बार फिर से ई कॉमर्स कंपनियां शुरू हो गई हैं। कंपनियों ने लॉकडाउन 4 खत्म होते ही सेल शुरू कर दी है। इसका आगाज सबसे पहले (E-Commerce Site) ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने किया है। जी हां Flipkart ने 1 से 3 जून तक के लिए सेल शुरू की है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस, लैपटॉप, मोबाइल पावरबैंक, किचन अप्लाायसंज, समर कूलर, एयर कंडिशनर और कपड़ों पर भारी छूट शुरू की है। यह सेल सिर्फ 3 दिनों तक ही जारी रहेगी। जो शुरू हो चुकी है।
दरअसल, फ्लिपकार्ट ने (Flipstart Days) फ्लिपस्टार्ट डेज के नाम से शुरू किया यह ऑफर जारी हो चुका है। इसमें आईपेड से लेकर डेल और दूसरी कंपनी के लैपटॉप पर भारी छूट दी जा रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को कपड़ों और फुटवियर पर 40 से 80 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। वहीं ब्यूटी, स्पोर्ट्स और बेबी केयर प्रोडक्ट्स को 99 रूपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत और टीवी, फ्रीज व AC पर 50 प्रतिशत से भी ज्यादा की छूट मिल रही है। वहीं ग्राहक 30 प्रतिशत की छूट के साथ फर्नीचर का भी ऑर्डर कर सकते हैं। साइट ने अपने नुकसान की भरपाई और सेल बढाने के लिए यह सेल शुरू की है। जिसे उन्हें ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिल सकें।
आईसीआईसीआई पर भी मिल रही भारी छूट
इतना ही नहीं अगर आप (Flipkart Offer's) फ्लिपकार्ट से शोपिंग कर रहे हैं और आप के पास आईसीआईसीआई का बैंक का (ICICI BANK CREDIT CARD) क्रेडिट कार्ड है तो आपको इस पर 10 प्रतिशत की और ज्यादा छूट मिल सकती है। यह ऑफर कंपनी ने हाल में जारी किया हुआ है। इसके साथ ही कंपनी ईयर बर्ड से लेकर ब्लुटूथ स्पीकर्स पर भी भारी छूट दे रही है। वहीं कंपनी का दावा है कि हर महीने के पहले तीन दिन कंपनी Flipstart Days सेल का आयोजन करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS