Flipkart ने अपना पहला किराना केंद्र इस शहर में किया शुरू, आपूर्ति शृंखला में आएगी मजबूती

Flipkart ने अपना पहला किराना केंद्र इस शहर में किया शुरू, आपूर्ति शृंखला में आएगी मजबूती
X
Flipkart ने बताया कि 1.2 लाख वर्ग फुट में फैला यह किराना केंद्र स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करते हुए लगभग 1,200 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगा।

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (E-Commerce Company Flipkart) ने ऑनलाइन किराना सामान (online groceries) की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से कोयंबटूर में अपना पहला किराना केंद्र शुरू कर दिया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस किराना केंद्र से दक्षिण भारत में उसकी आपूर्ति शृंखला भी मजबूती होगी और हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार समेत उद्यमिता के अवसर पैदा होंगे। Flipkart ने बताया कि 1.2 लाख वर्ग फुट में फैला यह किराना केंद्र स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करते हुए लगभग 1,200 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगा।

500 से ज्यादा लोगों को दिया जाएगा रोजगार

फ्लिपकार्ट के अनुसार, कंपनी शुरुआत में किराने केंद्र के केवल एक हिस्से का इस्तेमाल करेगी। इसमें करीब 500 लोगों को नौकरी पर रखा जाएगा। इतना ही नहीं इस केंद्र पर मुख्य रूप से 90 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। Flipkart का तमिलनाडु में चेन्नई के बाद यह दूसरा और दक्षिण भारत में नौवां किराना केंद्र हैं।

फ्लिपकार्ट पर चल रही धमाकेदार सेल

बता दें कि फ्लिपकार्ट की 26 जून से मानसून सेल शुरू हो गई है। यहां पर ग्राहकों को भारी छूट मिल रही है। इस सेल में Blue Star Split Inverter AC पर 21,010 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद इस एसी की कीमत मात्र 35,990 रुपये हो गई है। वहीं Whirlpool Split Inverter AC पर कंपनी 21,930 रुपये की छूट दे रही है। Voltas कंपनी का 1.5 Ton AC 32,500 रुपये की छूट के साथ आप को मात्र 36,490 रुपये मिल सकता है।

Tags

Next Story