फ्लिपकार्ट दे रहा है केवल 5 हजार रुपये में Godrej का ये डबल डोर Refrigerator, जानिए क्या है डिस्काउंट ऑफर

गर्मियों की शुरुआत होने के साथ ही तमाम ई-कॉमर्स वेबसाइट तरह-तरह की समर सेल शुरू करती है। इसी कड़ी में फ्लिपकार्ट (Flipkart) भी शामिल है जो भारी डिस्काउंट के साथ कई अप्लायंस को सेल कर रही है। फ्लिपकार्ट पर 25 अप्रैल तक सुपर कूलिंग डेज सेल (Super Cooling Days Sale) चलेगी। इसमें विंडो, स्प्लिट AC समेत रेफ्रीजरेटर को भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में उन ग्राहकों को अधिक लाभ हो सकेगा जो नया रेफ्रीजरेटर खरीदने का सोच रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस सेल में केवल 5 हजार रुपये में फ्रीज सेल किया जा रहा है।
जी हां, फ्लिपकार्ट सुपर कूलिंग डेज सेल (Flipkart Super Cooling Days Sale) में आप गोदरेज का डबल डोर रेफ्रीजरेटर सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस पर चल रहे ऑफर के तहत ये डबल डोर रेफ्रीजरेटर आपको 22 हजार रुपये की जगह पर केवल 5 हजार रुपये में मिल सकता है। आइए आपको इस पर (Godrej 236 L Frost Free Double Door Refrigerator) चल रहे ऑफर के बारे में बताते हैं...
Godrej Double Door Refrigerator Discount Offer
फ्लिपकार्ट सुपर कूलिंग डेज सेल में गोदरेज का 236 L फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर फ्रिज 21,900 रुपये की जगह पर 9 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 19,790 रुपये पड़ रही है। हालांकि, अन्य ऑफर्स को अप्लाई करने के बाद फ्रीज की कीमत और कम हो जाती है।
Godrej Double Door Refrigerator Bank Offer
गोदरेज का 236 L फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर फ्रिज बैंक ऑफर के साथ मिल रहा है। ऐसे में अगर आप इसे खरीदने के लिए SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इस पर 1,750 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलती है। साथ 750 रुपये की छूट भी दी जाती है। ऐसे में गोदरेज के इस डबल डोर फ्रिज की कीमत 17,290 रुपये हो जाएगी।
Godrej Double Door Refrigerator Exchange Offer
गोदरेज का 236 L फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर रेफ्रीजरेटर एक्सचेंज ऑफर के साथ भी उपलब्ध है। इस पर 12 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पुराना फ्रीज एक्सचेंज करने पर आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, पूरा डिस्काउंट तब ही मिलेगा जब फ्रीज अच्छे कंडीशन के साथ लेटेस्ट मॉडल में हो। पूरा बेनिफिट पाने पर 21,900 रुपये वाला ये फ्रीज आपको 5,290 रुपये का पड़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS