Amazon के बाद Flipkart भी करेगी शराब की होम डिलीवरी, ये शराब कंपनी भी लेगी हिस्सेदारी

Amazon के बाद Flipkart भी करेगी शराब की होम डिलीवरी, ये शराब कंपनी भी लेगी हिस्सेदारी
X
अभी देश के सिर्फ दो राज्यों में शराब की होम डिलीवरी करेगी E-Commerce कंपनी। इस स्टार्टअप कंपनी से किया करार।

ई कॉमर्स कंपनी अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट भी शराब की होम डिलीवरी जल्द ही शुरू करेगी। इस डिलीवरी के लिए फ्लिपकार्ट ने शराब बनने वाली कंपनी Diageo साथ करार किया है। जिसके बाद दोनों कंपनियां मिलकर अभी देश के दो राज्यों पश्चिमी बंगाल और ओडिशा में शराब की होम डिलीवरी शुरू करेंगे। परमिशन मिलने के बाद जल्द ही दोनों कंपनियां देश के दूसरे राज्यों में भी शराब की होम डिलीवरी शुरू करेगी।

दरअसल, आईडब्ल्यूएसआर ड्रिंक्स के मार्केट एनालिसिस के अनुसार, देश में शराब का कारोबार 27.2 अरब डॉलर के करीब है। ऐसे में फ्लिपकार्ट और अमेजन को इसमें काफी फायदा दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि दोनों कंपनियां देश के सिर्फ दो राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा में शराब की होम डिलीवरी करने के लिए तैयार हो गई है। वहीं दोनों राज्यों की सरकारों ने कहा है कि फ्लिपकार्ट Diageo की हिस्सेदारी वाले शराब होम डिलीवरी मोबाइल ऐप हिपबार के साथ टेक्नॉलजी सर्विस प्रोवाइडर के रूप में जुड़ सकती है। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट के ग्राहकों को ई-कॉमर्स दिग्गज के प्लेटफार्मों पर हिपबर के एप्लिकेशन का उपयोग करने की अनुमति भी देनी होगी। इसी के बाद फ्लिपकार्ट के ग्राइक इन दोनों राज्यों में अपने मन पसंद की शराब का ऑर्डर दे सकेंगे। जिसे हिपबार रिटेल आउटलेट से कलेक्ट करने के बाद डिलीवर किया जाएगा।

फूड डिलीवरी स्विगी और जोमैटो भी कर रही शराब की होम डिलीवरी

दरअसल कोरोना काल में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश के कुछ राज्यों ने शराब की होम डिलीवरी करने की अनुमति दे दी थी। इसमें जोमैटो और स्विगी समेत अमेजन ने पश्चिमी बंगाल में शराब डिलीवरी का काम भी शुरू कर दिया। अब फ्लिपकार्ट भी इस तरफ कदम बढाएगा। वहीं इस डिलीवरी में हिपबार में Diageo India की हिस्सेदारी करीब 26 प्रतिशत होगी। हालांकि, इस संबंध में फ्लिपकार्ट से कोई जवाब नहीं मिल सका है।

Tags

Next Story