सूर्य ग्रहण की Phone से आएगी क्लियर फोटो, बस इन टिप्स को करें फॉलो

Surya Grahan 2022: कुछ ही देर बाद साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (solar eclipse) लगने वाला है। भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में ग्रहण का असर देखने को मिलेगा। इस खगोलीय घटना की हर कोई तस्वीर सहजकर रखना चाहता है, लेकिन क्लियर फोटो हर कोई कैप्चर नहीं कर पाता। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं, जिनको फॉलो कर आप ग्रहण की शानदार फोटो (surya grahan photo) खींच सकोगे।
Location: सूर्य ग्रहण की फोटो क्लिक खींचने के लिए अच्छी लोकेशन का होना बेहद जरूरी है। ऐसे में आप ऐसे जगह से फोटो क्लिक करने का प्रयास करें, जहां से आसमान साफ दिख रहा हो। आपके मोबाइल कैमरे और आसमान के बीच में किसी भी तरह का अवरोध न हो।
Tripod: अगर संभव हो तो ट्रायपॉड का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप स्टेबल और ब्लर फ्री शॉट्स ले सकेंगे। आप ट्रायपॉड का इस्तेमाल करके घर के अंदर अपने को सुरक्षित रखते हुए भी फोटो क्लिक कर सकते हैं।
HDR Mode: सूर्य ग्रहण की फोटो खींचते समय आप HDR मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके फोटो की क्वालिटी बढ़ जाएगी। साथ ही शेक-फ्री शॉट्स के लिए बिल्ट-इन टाइमर या रिमोट शटर का इस्तेमाल किया जा सकता
Full Resolution: आप ग्रहण की फोटो क्लिक करने से पहले कुछ सेटिंग्स करना भी जरूरी है। जूम की जगह टेलीफोटो सेंसर का इस्तेमाल करें, ताकि हाई-रेज्योलूशन पर फोटो क्लिक हो। फोन के 48MP, 64MP, 108MP के सेंसर का इस्तेमाल करने से बेहतर फोटो आएगी।
X-ray or UV Filter: ग्रहण की फोटो को क्लिक करते समय कैमरे को किसी भी तरह का नुकसान न हो इसके लिए X-ray या UV फिल्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। सूर्य ग्रहण से आ रही किरणें आपके कैमरा सेंसर्स को नुकसान पहुंचा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS