IPO: शेयर मार्केट में पैर रखने का मौका, आज खुल रहा फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस का आईपीओ, जानें डिटेल्स

Fusion Microfinance IPO: नवबंर महीने के पहले सप्ताह में शेयर मार्केट आईपीओ (stock market IPO) में पैसा लगाने के शानदार मौके आ रहे हैं। आज के दिन फ्यूशन माइक्रोफाइनेंस (Fusion Microfinance) कंपनी का इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) खुल रहा है। 2 नवंबर से लेकर 4 नवंबर के बीच निवेशकों को आईपीओ सब्सक्राइब करने का मौका मिलेगा। मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो शेयरों की अच्छी लिस्टिंग (stocks listing) हो सकती है, ऐसे में आपके पास IPO में निवेश करने का अच्छा अवसर है।
फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस (Fusion Microfinance) कंपनी के आईपीओ का आकार 600 करोड़ रुपये का है। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरधारक 13695466 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) करेंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1104 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (Price Band) 350 से 368 रुपये तय किया गया है। बता दें कि एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ बीते दिन 1 नवंबर के दिन ही खुल चुका है। प्राइस बैंड को देखें तो निवेशक को कम से कम आईपीओ में एक लॉट खरीदना जरूरी होगा। एक लॉट में 40 शेयर होंगे यानी कि 14720 रुपये कम से कम निवेश के लिए चाहिए होंगे।
आईपीओ का GMP और संभावित लिस्टिंग
ग्रे मार्केट एक्सपर्ट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फ्यूशन माइक्रोफाइनेंस के शेयर ग्रे मार्केट में 35 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर ऐसा ही ट्रेड कुछ और दिन देखने को मिला तो कंपनी के शेयर मार्केट में 403 (368+35) रुपये के आसपास लिस्ट हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी के शेयरों की बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में लिस्टिंग मंगलवार 15 नवंबर, 2022 को हो सकती है। बता दें कि फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। कंपनी की मुख्यालय राजधानी दिल्ली में है। यह कंपनी महिलाओं को अधिक से अधिक आर्थिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी की दिसंबर 2019 तक 3350 करोड़ रुपये का पोर्टफोलियो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS