सिर्फ 18 मिनट की चार्जिंग में 500km दौड़ेगी Genesis GV70 इलेक्ट्रिक कार, जानिए इसके फीचर्स, डिजाइन और कीमत...

सिर्फ 18 मिनट की चार्जिंग में 500km दौड़ेगी Genesis GV70 इलेक्ट्रिक कार, जानिए इसके फीचर्स, डिजाइन और कीमत...
X
चीन में चल रहे ऑटो ग्वांगझू 2021 मोटर शो में Genesis कंपनी ने अपनी नई जेनेसिस जीवी70 एसयूवी (Genesis GV70 SUV) इलेक्टिरक को पेश कर शो में धमाल किया है। आइए आपको GV70 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के लुक, डिजाइन और फीचर्स के बारे में बताते हैं...

दुनियाभर इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) को लेकर काफी मांग बढ़ रही है। बाइक, स्कूटर से लेकर कार के शौक़ीन लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन आकर्षित कर रही है। वहीं, कई ऑटो मोबाइल्स कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर लिया है। एक से बढ़कर एक डिजाइन और फीचर्स के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रही है। इसी सूची में अब चीन की प्रमुख वाहन कंपनी जेनेसिस (Genesis) भी शामिल हो गई है। चीन में चल रहे ऑटो ग्वांगझू 2021 मोटर शो में Genesis कंपनी ने अपनी नई जेनेसिस जीवी70 एसयूवी (Genesis GV70 SUV) इलेक्टिरक को पेश कर शो में धमाल किया है। आइए आपको GV70 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के लुक, डिजाइन और फीचर्स के बारे में बताते हैं...



पावर एंड परफोर्मेंस

जेनेसिस कंपनी के मौजूदा रेगुलर साइज में GV70 सबसे बेस्ट है। ये एत ऑल व्हील ड्राइव SUV है। इसमें ज्यादा स्पेस, चार्जिंग पोर्ट समेत कई एडवांस फीचर्स दिए है। अगर बात करें जेनेसिस GV70 एसयूवी कार के पावर और परफॉर्मेंस की तो इसका पिक-अप काफी बेहतरीन है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा केवल 4.2 सेकेंड में रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें डुअर मोटर सिस्टम का प्रयोग किया गया है। इसमें 480 एचपी पावर और 700 एनएम टॉर्क जेनरेटर की मोटर है।


एक बार चार्जिंग में करेगी 500 किमी की दूरी तय

GV70 एसयूवी कार 350K तक का चार्जिंग सपोर्ट करता है, आप इसे एक बार पूरा चार्ज करने के बाद करीब 500 किलोमीटर दौड़ा सकते हैं। कंपनी की ओर से ऐसा दवा किया गया है कि इस सिर्फ 18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।


अगर बात करें GV70 एसयूवी इलेक्ट्रिक कार के लुक की तो ये देखने में बिल्कुल जेनेसिस की अन्य कार जैसी है। आप इस कार को देखकर अंदाजा नहीं लगा सकेंगे कि कार इलेक्ट्रिक या पेट्रैल मॉडल की। इसे पीछे की तरफ से वैसे ही एलईडी रियर लाइट्स और ढलान वाली रूफ लाइन है। इसमें खास ग्रिल डिजाइन दिया गया है। कैबिन की बात करें तो वो भी पेट्रैल मॉडल के जैसे डिजाइन किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि GV70 एसयूवी इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 35 लाख रुपये हो सकती है।

Tags

Next Story