2 दिन बाद से यह जर्मनी विमानन कंपनी इन शहरों में भरेगी उड़ान, अब तब विदेशों में दे रही थी सेवा

2 दिन बाद से यह जर्मनी विमानन कंपनी इन शहरों में भरेगी उड़ान, अब तब विदेशों में दे रही थी सेवा
X
देश में दिल्ली, मुंबई से लेकर बेंगलुरू जाने के लिए लुफ्थांसा में कर सकेंगे सफर। 13 अगस्त से कंपनी शुरू करेगी अपनी उड़ानें

कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद सब कुछ धीरे धीरे खुल रहा है। इसबीच ही देश के अलग अलग शहरों में आने जाने के लिए जर्मनी विमानन कंपनी लुफ्थांसा (Lufthansa Air Flights) को भी अपने विमान उड़ानें की अनुमति मिल गई है। जी हां 13 अगस्त से आप लुफ्थांसा की फ्लाइट में देश के दूसरे शहरों में सफर कर सकेंगे। हालांकि कुछ महीनों पहले ही विमानन मंत्री ने (Domestic) डॉमेस्टिक एयरलाइंस को देश में कुछ शहरों में उड़ानें भरने की अनुमति दे दी थी। इन्हीं में लुफ्थांसा भी शामिल हो गई है।

दरअसल, जर्मनी की विमानन कंपनी लुफ्थांसा 13 अगस्त से फ्रैंकफर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू की उड़ान सेवा शुरू करेगी। इसके लिए दोनों सरकारों के बीच द्विपक्षीय समझौता हो गया है। कंपनी म्यूनिख से दिल्ली मार्ग पर भी अपनी सेवाएं देगी। इसके साथ ही लुफ्थांसा ने कहा कि वह भारत के बाहर पिछले कई महीनों से फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख से अपनी सेवाएं संचालित कर रही है। भारत और जर्मनी के बीच हुए द्विपक्षीय समझौते के तहत भारत के लिए यात्री उड़ान सेवाएं 13 अगस्त से दोबारा शुरू होंगी।

वहीं कंपनी के समूह निदेशक (दक्षिण एशिया बिक्री) जॉर्ज एट्टियिल ने कहा कि जर्मनी से भारत के लिए उड़ान शुरू होने से लुफ्थांसा लोगों को भारत लौटने में मदद कर सकेगी। साथ ही कारोबारी यात्राएं शुरू हो सकेंगी। इसकी वजह दुनिया भर के देशों का धीरे-धीरे लॉकडाउन से बाहर आना है। देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी गई थी। हालांकि इस दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए सरकार ने 'वंदे भारत मिशन' का परिचालन किया था। इससे विदेशों में फंसे भारतीय मूल के लोगों को देश में वापसी लाया गया था।

Tags

Next Story