कहीं गीजर ना बन जाए आपकी मौत का कारण, नहाते समय भूलकर भी न करें ये काम

सर्दियों की शुरुआत होने के साथ ही नहाने के लिए गर्म पानी की जरूरत पड़ती है। तकनीक (technology) के इस दौर में अधिकतर लोग पानी को गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल (using geysers) कर रहे हैं। इन सब के बीच रोजाना खबरें सामने आ रही हैं कि गीजर के कारण हादसे हो रहे हैं। बीते दिनों में कई लोगों की नहाते समय दम घुटने से, तो कुछ की करेंट लगने से मौत तक हुई है। कहीं आपके लिए गीजर का इस्तेमाल करना हादसे का कारण न बन जाए, इसलिए हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं। इन सावधानियों को बरतने का बाद आप सुरक्षित तरीके से गीजर का इस्तेमाल (use geyser safely) कर सकेंगे।
नहाते समय गीजर को बंद कर लें
गीजर से होने वाले हादसों में अक्सर देखा जाता है कि गीजर ऑन होता है। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि नहाते समय गीजर का स्विच ऑफ रखें। ऐसा नहीं करने पर कभी भी आपके साथ हादसा हो सकता है। दिनभर गीजर को ऑन न रखें। बीच-बीच में बंद करके गैप को मेंटेन करें।
बॉथरूम में प्रॉपर वेंटिलेशन हो
एक्सपर्ट की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गीजर में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादा देर तक गीजर का ऑन रखने से कार्बन मोनो-ऑक्साइड (CO) व अन्य जहरीली गैसें निकलने लगती हैं। इससे दम घुटना लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप गीजर लगाने से पहले अपने बॉथरूम में प्रॉपर वेंटिलेशन करें। गैस वाले गीजर खरीदने से बचें।
गीजर खरीदते समय रखें ये ध्यान
पैसे बचाने के चक्कर में कभी भी लोकल गीजर खरीदने से बचें। कोशिश करें कि ISI मार्क वाले गीजर को ही खरीदें। लोकल गीजर शॉकप्रूफ भी नहीं होते और इनमें बिजली की खप्त भी ज्यादा होती है।
गीजर को कम स्पेस में न करें फीट
गीजर लगाते समय स्थान का चयन करना बेहद ही जरूरी है। पूरी तरह से बंद या कम स्पेस वाले जगहों में गीजर फीट करने से हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर कम स्पेस में गीजर लगा रहे हैं तो एग्जास्ट फैन जरूर लगा लें। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि खुद से गीजर को फीट करने से बचें। थोड़ा भी इधर-उधर होने से गीजर जानलेवा हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS