सड़कों के अलावा पानी में भी चलती है Biski Bike, फीचर्स देख रहेंगे दंग

सड़कों के अलावा पानी में भी चलती है Biski Bike, फीचर्स देख रहेंगे दंग
X
gibbs biski water Bike: क्या आपको पता है कि एक ऐसी बाइक (Bike) भी है जो सड़कों पर तो दौड़ती ही है, इसके अलावा पानी (Water Bike) में भी चल सकती है। इस बाइक के फीचर्स और लुक आपको हैरान कर सकती है। यहां देखें खासियत...

Gibbs Biski Water Bike: आपने कई जहाजों और नावों को पानी में चलते देखा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसी बाइक भी है जो कि सड़कों पर तो दौड़ती ही है, इसके अलावा पानी में भी चल सकती है। हो गए ना हैरान, हमेशा की तरह आज एक बार फिर से आपके लिए कुछ अनोखी जानकारी लेकर आए हैं। आपको यकीनन बाइक पर घूमना पसंद होगा। वहीं, अगर आपके पास ऐसी बाइक हो जो सड़कों के अलावा पानी में भी चल सके, फिर तो घूमने का अंदाज ही अनोखा होगा। इस बाइक के फीचर्स जानकर आप दंग रह जाएंगे। तो चलिए बताते हैं पानी में चलना वाली बाइक की कीमत और खासियत।

यहां देखें इस बाइक के फीचर्स

सड़कों के अलावा पानी में चलने वाली इस बाइक (Water Bike) का नाम बिस्की (Biski Bike) है, जिसे गिब्स नाम की कंपनी ने बनाया है। यह बाइक सिंगल सीटर है। यह एक ऐसी बाइक है, जो एक बटन दबाने ही जेट स्की (Jet Ski) में बदल जाती है और पानी में दौड़ने लगती है। इस बाइक की लंबाई 2.3 मीटर और चौड़ाई एक मीटर है। इस सुपरबाइक को तकनीकी तौर पर काफी एडवांस रखा गया है। कंपनी ने इस बाइक को मुख्य रूप से फन ड्राइविंग के लिए बनाया है। Biski बाइक सिर्फ पांच सेकंड्स में अपने पहियों को समेटकर जेट की शक्ल में बदल जाती है। वहीं, इस बाइक को दोबारा रोड वाले मोड पर आने में तीन सेकंड का समय लगता है।

यहां देखें इस बाइक की कीमत

बता दें कि यह बिस्की बाइक सड़कों पर 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है, जबकि पानी में इसकी रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है। इस बाइक में 2 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह इंजन 55 बीएचपी का पावर जेनरेट कर सकता है। बेहतरीन सस्पेंशन से लैस इस बाइक को काफी आरामदायक बनाया गया है। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसका वीलबेस 1980 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 150 एमएम का है। वहीं, इस बाइक का वजन 348 किलोग्राम है। इस बाइक की कीमत की बात करें तो करीब 30 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें...जमीन के अलावा पानी में भी चल सकती है ये कार, यहां देखें फीचर्स

Tags

Next Story