IPO: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, आज इन 2 कंपनी का खुल रहा आईपीओ, जानें GMP से लेकर प्राइस बैंड तक सब कुछ

IPO Latest Updates: नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही आईपीओ बाजार (IPO Market) गुलजार हुआ है। बुधवार के दिन फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस (Fusion Microfinance) कंपनी का आईपीओ खुलने के बाद आज दो और कंपनी के इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) आ रहा है। अगर आप आईपीओ में पैसा लगाने चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। आज गुरुवार के दिन स्नैक्स और मिठाई बेचने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) और मेदांता ब्रांड (Medanta Brand) के नाम से अस्पतालों का परिचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health Limited) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (initial public offering) आने वाला है।
Global Health IPO: ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड कंपनी देशभर में मेदांता ब्रांड के नाम पर अस्पतालों का परिचालन और प्रबंधन करती है। कंपनी का आईपीओ 3 नंवबर के दिन खुलेगा और निवेशकों को 7 नंवबर तक आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका मिलेगा। आईपीओ का आकार 2206 करोड़ रुपये है। आईपीओ का प्राइस बैंड 319-336 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके अलावा कंपनी के शेयरधारक 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) करेंगे। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 19 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में आईपीओ में पैसा लगाना फायदे का सौंदा हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में 16 नवंबर 2022 के दिन हो सकती है।
Bikaji Foods IPO: बीकाजी फूड्स का आईपीओ 3 नवंबर के दिन ओपन होगा और 7 नवबंर तक निवेशकों का सब्सक्राइब करने का मौका मिलेगा। आईपीओ के तहत 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 900 करोड़ जुटाने चाहती है। रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ का 35 प्रतिशत हिस्सा होगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 285 रुपये से 300 रुपये तय किया है। बीकाजी फूड्स के आईपीओ में पैसा लगाना अच्छा निर्णय हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 71 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शेयरों का अलॉटमेंट 12 नवंबर के दिन होगा, जबकि शेयर मार्केट में लिस्टिंग 16 नवबंर 2022 के दिन होनी संभावित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS