Go First इस बार अपने ग्राहकों के लिए लाया खास ऑफर, फ्री सीट सेलेक्शन के साथ मिलेगी ये सुविधा

अगस्त का महीना छुट्टियों से भरा हुआ है। ऐसे में बहुत से लोग घूमने का प्लान बना सकते है। अगर आप भी जुलाई के आखिरी दिनों से लेकर अगस्त के महीने में कही घूमने का प्लान बना रहे है तो हमारी ये खबर आपके लिए ही होने वाली है। दरअसल, देश की बड़ी एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने कस्टमर्स के लिए एक खास ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर का नाम फ्रीडम ऑफर (Freedom Offer) रखा गया है। एयरलाइन (Airline) कंपनी के मुताबिक, इस ऑफर के तहत जो लोग टिकट की बुक करेंगे, उन्हें फ्री मील के साथ फ्री सीट सेलेक्शन का ऑफर भी मुफ्त में दिया जाएगा। इसका मतलब ये है कि यात्री चाहे तो अपनी पसंद की सीट अपने हिसाब से चुन सकता है जिसके लिए उसे ज्यादा पैसे देने की जरूरत भी नहीं होगी। लेकिन यात्रियों को यह सुविधा कुछ लिमिटेड फ्लाइट पर ही मिलेगी।
एयरलाइन ने ट्वीट कर दी जानकारी
Go First ने इस खास ऑफर की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर करके सबको दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आपकी विश को पूरा किया जा रहा है। आप फ्लाइट में फ्री सीट सलेक्शन और फ्री मील की सुविधा लें सकते हैं। इस अगस्त हम आपको एक शानदार कारण दे रहे हैं टिकट बुक करवाकर अपनी पसंदीदा डेस्टिनेशंस पर घूमने का। गो फर्स्ट का फ्रीडम ऑफर आ गया है, मौका न चूकें।
Your wish has been granted!
— GO FIRST (@GoFirstairways) July 25, 2022
FREE SEAT SELECTION ✔️
FREE MEAL ✔️
This August, we're giving you every reason to book those tickets & travel to your favourite destinations. #GoFirstFreedomOffer is here, don't miss out!
Booking : Up to 30 Aug , 2022
Travel : 25 Jul - 31 Aug, 2022 pic.twitter.com/FKM7MCGil0
कब से कब तक मिलेगा ये ऑफर
बता दे कि एयरलाइन ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी भी दी है की ये ऑफर कब से कब तक आपको मिलने वाला है। इस ऑफर के लिए कंपनी ने बुकिंग पीरियड 30 अगस्त तक बताया है। यानि आप 30 अगस्त तक फ्लाइट की बुकिंग करवा सकते है। साथ ही इसका ट्रैवल पीरियड 25 जुलाई से 31 अगस्त तक रखा गया है। ये ऑफर आपको लिमिटेड फ्लाइट पर ही मिलेगा। ये ऑफर सिर्फ मुंबई, अहमदाबाद और पुणे जाने वाली फ्लाइट पर ही मिलेगा। अगर आप भी आने वाले दिनों में इन शहरों में कही पर यात्रा करने वाले है तो ये ऑफर आपके लिए फायदे वाला साबित हो सकता है। जहां पर आपको फ्लाइट में फ्री में अपनी मनपसंद सीट और फ्री में फ्लाइट का टेस्टी खाना मिल सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS