Republic Day Offer: सस्ती कीमत में करना चाहते हैं हवाई यात्रा? तो यहां से केवल 926 रुपये में करें सफर!

क्या आप भी बना रहे हैं प्लान या फिर करना चाहते हैं हवाई यात्रा (Air travel) से सफर? तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है जिसका फायदा अगर आपने 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस (Republic Day Offer) से पहले नहीं उठा तो आप एक बहुत अच्छा ऑफर अपने हाथ से गवा देंगे। जी हां, रिपब्लिक डे के अवसर पर एयरलाइंस कंपनियों द्वारा कई ऑफर पेश किए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक कंपनी गो फर्स्ट एयरलाइंस (Go First Airlines Offer) है जो अपने ग्राहकों का धांसू ऑफर दे रही है। ऐसे में ग्राहक केवल 926 रुपये खर्च कर हवाई यात्रा कर सकेंगे, आइए आपको Go First Offer के बारे में विस्तार से बताते हैं...
Go First Airlines Republic Day Offer
रिपब्लिक डे के अवसर पर गो फर्स्ट एयरलाइंस कंपनी ने "Right to Fly" नाम से ऑफर की शुरुआत की है। इसके तहत देश के कई जगहों पर ग्राहकों को सस्ती कीमत में घूमने का अवसर दिया जा रहा है। गो फर्स्ट एयरलाइन के अनुसार ये ऑफर ग्राहकों के लिए सिर्फ 926 रुपये की हवाई टिकट से शुरू है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए 26 जनवरी से पहले हवाई टिकट लेनी होगी। बता दें कि 22 जनवरी से गो फर्स्ट का ये ऑफर चल रहा है।
इतनी तारीख तक के लिए बुक हो सकती है टिकट
राइट टू फ्लाइ ऑफर (Right to Fly Offer) के तहत ग्राहक हवाई टिकट की बुकिंग 11 फरवरी, 2022 से 31 फरवरी 2022 तक के लिए करवा सकते हैं। बता दें कि कंपनी का ये ऑफर सिर्फ एक साइड के लिए जाने के लिए है। ये ऑफर एकतरफा उड़ान है। ऐसे में अगर आप 926 रुपये की टिकट के ऑफर पर जा रहे हैं वापस आने के लिए की जाने वाली टिकट की कीमत ज्यादा हो सकती है यानी जो तय रेट वो ही होगा। इस दौरान यात्रियों को ध्यान रखना है कि उनके सामान का वजन 15 किलो से ज्यादा न हो।
केवल घरेलू टिकटों पर मिला रहा है डिस्काउंट
गो फर्स्ट की ओर से दिया जा रहा ये डिस्काउंट ऑफर घरेलू टिकट पर ही है। इसके अलावा इंटरनेशल उड़ानों पर किसी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। कंपनी की वेबसाइट से आप छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए कहीं से भी टिकट बुक की जा सकती है। बता दें कि इस ऑफर का लाभ ग्रुप और कपल बुकिंग करने वाले नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा टिकट कैंसिलेशन करवाने पर आपको चार्ज चुकाना पड़ेगा। ऑफर से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS