Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में आई बड़ी तेजी, जानिए आज के दाम

Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में आई बड़ी तेजी, जानिए आज के दाम
X
सोने और चांदी के भाव में सप्ताह के पहले ही दिन आया भारी उछाल। एक्सपर्ट के अनुसार, आगे भी जारी रह सकती है तेजी।

सोने और चांदी की कीमतों में हफ्ते के पहले ही दिन सोमवार को सोने का हाजिर भाव 1011 रुपये उछल कर 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पर पहुंच गये हैं। वहीं चांदी के दामों में 3975 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई है। जिसके बाद सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 52135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी के रेट 63860 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गये हैं।

दरअसल, कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद से ही सोने और चांदी के भाव में बडी तेजी आई है। सोमवार को सोने के दामों में 1011 रुपये के उछाल के बाद 24 कैरेट सोने के भाव 52135 रुपये 10 ग्राम हो गये हैं। वहीं चांदी के भाव में भी भारी उछाल आया है। एक्सपर्टस की मानें तो यह सोने और चांदी की कीमतों में भारी तेजी जारी रहेगी। दिवाली तक सोने और चांदी की कीमतों में बडा उछाल आ सकता है। वहीं वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 3,360 रुपये के उछाल के साथ 64,583 रुपये प्रति किग्रा हो गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 3,360 रुपये अथवा 5.49 प्रतिशत के उछाल के साथ 64,583 रुपये प्रति किग्रा हो गयी है। जिसमें 14,636 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में उछाल आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था।

वहीं हाजिर बाजार की मजबूत मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 825 रुपये की तेजी के साथ 51,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 825 रुपये यानी 1.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,048 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोना 1.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,961.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Tags

Next Story