Gold Silver Price: सोना चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, गिरावट के साथ आप के शहर में इतने पहुंचे भाव

नई दिल्ली। अगर आपके दिमाग में सोना व चांदी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यह सही समय है। कई दिनों से सोने व चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद से सोने के दामों में चमक कम होती दिख रही है। वहीं इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में सोना खरीदने वालों के लिए थोड़ी राहत जरूर मिलती दिख रही है। पिछले तीन महीने में सोने दाम में 8000 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है।
कहां कितने दामों पर बिक रहा सोना
बता दें कि आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 10 रुपये कम होकर 48,660 रुपये पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ, 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 47,660 रुपये से कम होकर 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। दिल्ली और मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड का भाव क्रमश: 51,820 रुपये प्रति 10 ग्राम और 48,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.। जबकि, इन दोनों शहरों में 22 कैरेट गोल्ड का भाव क्रमश: 47,510 रुपये और 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड का भाव क्रमश: 45,900 रुपये और 50,060 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 49,810 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 52,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बेंगलुरु और हैदराबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 45,460 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 49,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
कोरोना वैक्सीन की वजह से दिख रही गिरावट
बता दें कि दुनिया की कई दवा कंपनियां कोरोना का कारगर वैक्सीन बनाने के करीब पहुंच चुकी हैं। कुछ महीनों बाद कोरोना का डर कम होने से सोना सुरक्षित निवेश नहीं रह जाएगा जिससे सोने में गिरावट नजर आ रही है। कुछ विश्लेषकों की मानें तो डॉलर के कमजोर होने से कोविड-19 का वैक्सीन आने और इकोनॉमी में रिकवरी की आशा से इक्विटी की ओर ध्यान जाने लगा जिससे सोने की कीमतों में और कमी भविष्य में होने के आसार हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS