Gold Silver Price: जन्माष्टमी पर सोने और चांदी के भाव पर लगा ब्रेक, इतने रुपये की आई गिरावट

Gold Silver Price: जन्माष्टमी पर सोने और चांदी के भाव पर लगा ब्रेक, इतने रुपये की आई गिरावट
X
सोने के दाम 1317 और चांदी के दामों में आई 2943 रुपये की गिरावट। इतने हुए सोने चांदी के दाम।

जन्माष्टमी पर सोने और चांदी के दामों पर ब्रेक लग गया है। यह कई हफ्तों में पहली बार होगा। जब (Gold and Silver Price) सोने और चांदी के दाम थमने के साथ ही नीचे की तरफ आ गये हैं। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 1317 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गये। वहीं चांदी (Today Silver Price) के दाम 2,943 रुपये प्रति किलोग्राम घट गये। वहीं सोने और चांदी में गिरावट की वजह रुपये में आई मजबूती बताई जा रही है।

यह है सोने और चांदी के नये भाव

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत का 1317 रुपये की प्रति दस ग्राम की गिरावट के बाद 54,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं (Silver Rate) चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी के दाम 76,543 रुपये से गिरकर 73,600 रुपये पर आ गये हैं। इसमें 3000 हजार रुपये के करीब की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मुंबई में चांदी के दाम गिरकर 72354. रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गये हैं।

वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती की वजह से सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। वहीं इंटरनेशनल स्तर पर सोने की कीमतें गिरकर 1,989 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। वहीं रूस की ओर से बनी कोरोना वायरस वैक्सीन ने ग्लोबल सेंटीमेंट को बेहतर किया है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में तेजी लौटी आई है।

Tags

Next Story