Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में 5000 से भी ज्यादा हुई सस्ती, जानिए आज के दाम

Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में 5000 से भी ज्यादा हुई सस्ती, जानिए आज के दाम
X
सोने के दामों में 672 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में प्रति किलोग्राम पर हुई 5781 रुपये की कटौती।

अमेरिकी डॉलर में आई तेजी के बीच मंगलवार को इंटरनेशनल लेवल पर सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसका असर दिल्ली के सर्राफा बाजार पर भी पडा है। यही वजह है कि आज (Gold Rate) सोने के दामों में 672 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गये हैं। वहीं एक किलोग्राम (Silver Price) चांदी की कीमत एक ही दिन में 5,781 रुपये तक गिर गई। जानकारों का दावा है कि विदेशी मार्केट में सोने के दाम 3 प्रतिशत से ज्यादात गिरावट की वजह से यह एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गये हैं।

यह हैं सोने और चांदी के नये दाम

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम 672 रुपये गिरकर 51,328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गये हैं। जबकि सोमवार को सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की बात करें तो इसमें आज बडी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी के दाम प्रति किलोग्राम 5,781 रुपये घटकर 61,606 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गये हैं। वहीं सोमवार को चांदी के दाम 67,387 रुपये प्रति किलोग्राम पर थे।

एक्सपर्टस की मानें तो दिल्ली सर्राफा हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 672 रुपये टूटना अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली के रुख को दिखा रहा है। इसके साथ ही निवेश कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी वेव आने की संभावना को लेकर अब डॉलर में सुरक्षित निवेश कर रहे हैं। यही वजह है डॉलर तेजी से ऊपर जा रहे हैं। जबकि सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है।

Tags

Next Story