Gold Silver Price: सोने की दमक के साथ ही फिसली चांदी, जानिए भाव पर कितना पड़ा असर

Gold Silver Price: सोने की दमक के साथ ही फिसली चांदी, जानिए भाव पर कितना पड़ा असर
X
सोने के भाव में 194 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी के दामों में 933 रुपये प्रति किलोग्राम की हुई कटौती।

इंटरनेशनल बाजार में लगातार रुपये और डॉलर के बीच चल रही उठा पटक का असर सोमवार को (Gold-Silver) सोने-चांदी पर देखने को मिला। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को (Gold Price) सोना 194 रुपये प्रति 10 ग्राम घटकर 50,449 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया। वहीं (Silver Price) चांदी के दामों में 933 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती हुई है। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी दिन यानि शुक्रवार की बात करें तो चांदी ने 2124 रुपये प्रति किलोग्राम की बढत बनाई थी।

दरअसल, सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट के सोने की कीमतों में कमजोरी आई है। जिसके बाद आज (Gold Rate) सोना 194 रुपये की कटौती के साथ 50,449 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। वहीं (Silver Rate) चांदी 993 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती के बाद 59,274 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां सोना 1,857 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 22.70 प्रति अमेरिकी डॉलर औंस कम थे। वहीं कमजोर इक्विटी सूचकांकों पर कमजोर डॉलर के बावजूद सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है।

सोना की वायदा कीमतों में भी आई भारी गिरावट

वहीं वायदा बाजार की बात करें तो यहां भी हाजिर मांग कमजोर पड़ने के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदे को कम किया है। इसकी वजह से सोमवार को सोने 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। जबकि एमसीएक्स में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 98 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

Tags

Next Story