Gold and Silver Price: सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट, जाने आज के भाव

Gold and Silver Price: सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट, जाने आज के भाव
X
महीने के पहले ही दिन सोने के दामों में हुई रिकॉर्ड तेजी के बाद गुरुवार को आई हल्की गिरावट


जुलाई माह के पहले दिन जहां सोने चांदी के भाव ने तेजी के साथ रिकॉर्ड दर्ज किया था। इसके दूसरे ही दिन यानि गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि यह गिरावट बहुत ही छोटी है। गुरुवार को सोना 396 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। बुधवार को अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पर पहुंचने के बाद सोने की नई कीमत थोड़ा सूकून देने वाली है। इससे पहले सोमवार को भी सोने के हाजिर भाव ने नया रिकार्ड बनाया था, जो बुधवार को टूट गया। आज देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना 48490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

सोने चांदी के यह रहे भाव

दरअसल, बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के भाव में गुरुवार को चमक थोडी कम हो गई। वहीं चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी के भाव में थोडी तेजी दर्ज की गई है। गुरुवार को चांदी के भाव में 812 रुपये गिरावट के साथ 48843 रुपये प्रति किलो रहे। जबकि बुधवार को चांदी का भाव 49655 रुपये किलो था।

वहीं वायदा बाजार में एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव गुरुवार सुबह 0.24 प्रतिशत यानि 117 रुपये की गिरावट के साथ 48,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। जबकि पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत इस समय एमसीएक्स पर 0.26 प्रतिशत 124 रुपये की गिरावट के साथ 48,265 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा सोने की वैश्विक वायदा और वैश्विक हाजिर कीमतों में भी गुरुवार सुबह गिरावट देखी गई।

Tags

Next Story