Gold and Silver Price: सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट, जानिए आज के दाम

कोरोना वायरस और कमजोर मांग के चलते शुक्रवार को (Gold and Silver Price) सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने के दाम 182 रुपये सस्ते होकर 49085 रुपये पर खुला। वहीं (Silver Price) चांदी के दामों में 340 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई हैं। वहीं चांदी का भाव 52000 रुपये से भी नीचे आ गया हैं। हालांकि जानकारों की मानें तो सोने और चांदी के दामों में गिरावट आ सकती हैं।
दरअसल, शुक्रवार को सोने का दाम 50 हजार से गिरकर 49085 रुपये 10 ग्राम पर आ गये हैं। वहीं चांदी 340 रुपये की गिरावट के बाद 52000 हजार रुपये प्रति किलो पर आ गये। एक्सपर्टस के अनुसार,सोना मुद्रास्फीति की मार को कम करेगा। आमतौर पर वैश्विक उथल-पुथल के समय में इक्विटी और डेब्ट की तुलना में सोना बेहतर प्रदर्शन करता है। आपके पोर्टफोलियो में सोने का होना आपके न केवल नुकसान की भरपाई कर सकता है बल्कि मुनाफा भी दे सकता है।
चांदी की कीमत 55,000 रुपये होने की उम्मीद
वहीं एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट ( कमोडिटी एंड करंसी), अनुज गुप्ता के अनुसार, कोरोना संकट के बीच जिस तेजी से (Gold Price Hike) सोने की कीमत बढ़ी है। उसके अनुपात में चांदी की नहीं बढ़ी है। वर्तमान में सोने और (Gold-Silver) चांदी के बीच का अनुपात 92.90 है, हालांकि वर्ष 2020 की शुरुआत में यह 83.72 के आसपास था। ऐसे में चांदी की कीमत आने वाले दिनों में और तेजी से बढ़ने की पूरी संभावना है। इस महीने की बात करें तो बचे हुए दो हफ्तों में (Silver Rate Go Hike) चांदी 1700 से 1800 रुपये महंगी हो सकती है। महीने के अंत तक चांदी 54,000 से 55,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS