Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या हैं भाव

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या हैं भाव
X
ये है सोने और चांदी के भाव। 50 हजार के नीचे पहुंची चांदी, सोना भी गिरा।

सोने और चांदी के दामों में बुधवार को एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर (MCX) अगस्त के सोने के वायदा भाव 0.20 प्रतिशत गिरकर 46,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गये हैं। वहीं एमसीएक्स पर जुलाई में (Silver Price) चांदी वायदा कीमत 0.51 प्रतिशत गिरकर 48,830 प्रति किलोग्राम पर आ गया है। जबकि पिछले सत्र में चांदी में लगभग 1,500 रुपये की गिरावट आई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की बेहतरी ने भी घरेलू सोने की कीमतों पर दबाव डाला है।

वहीं वैश्विक बाजार की बात करें तो आज (Gold Price Down) सोने की कीमतों में गिरावट आई है। इसकी वजह इक्विटी बाजार में अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने को लेकर आश्वस्त थे। हाजिर (Gold Price) सोना 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,722.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं अन्य कीमती धातुओं में प्लैटिनम 0. 1 प्रतिशत चढ़कर $839.52, पर रहा। वहीं चांदी 0.6 प्रतिशत गिरकर $17.98 रही। हालांकि, अमेरिका में विरोध प्रदर्शन से सोने में गिरावट आई है।

अमेरिकी डॉलर सूचकांक जो छह अन्य मुद्राओं के बदले 0.17 प्रतिशत गिरकर दो महीने के निचले स्तर 97.49 पर था। कोरोना के बीच अर्थव्यवस्था खुलने से सोने के बदले इक्विटी में कुछ तेजी देखी गई है।

Tags

Next Story