Gold Silver Price: सोने और चांदी के भाव में गिरावट जारी, जानिए क्या हैं भाव

Gold Silver Price: सोने और चांदी के भाव में गिरावट जारी, जानिए क्या हैं भाव
X
लॉकडाउन खुलते ही धीरे धीरे बढ रही सोने और चांदी की डिमांड, शादी का सीजन भी शुरू

लॉकडाउन के बीच जहां देश में सब कुछ बंद करने से लेकर शादी विवाह के आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई थी। अब लॉकडाउन 4 के बाद जून माह शुरू हुआ अनलॉक 1 में कई महीनों बाद सर्राफा बाजार शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का असर अभी (Gold and Silver) सोने और चांदी पर बना हुआ है। यही वजह है कि 4 जून यानि गुरुवार को भी सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। जहां 22 कैरेट से लेकर 24 कैरेट का सोना सस्ता हुआ है। वहीं चांदी के दाम भी प्रति किलो 655 रुपये कम हो गये हैं। वहीं इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।

दरअसल, गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 404 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही सोना 46441 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 655 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ अब 47640 रुपये पर आ गई है। 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 402 रुपये की नरमी देखी जा रही है। इसके साथ ही अब 23 कैरेट सोने की कीमत 46255 रुपये पर आ गई है।

सोने के वायदा भाव में आई तेजी

वहीं सोने और चांदी के वायदा बाजार पर नजर डालें तो यहां (Gold Price) सोने के दामों ने तेजी पकडी है। वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 52 रुपये की तेजी के साथ 46,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि (MCX) एमसीएक्स में सोना के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 52 रुपये अथवा 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 14,643 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Tags

Next Story