Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में आई बड़ी तेजी, जानिए आज के भाव

Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में आई बड़ी तेजी, जानिए आज के भाव
X
सोने और चांदी के भाव में लगातार बढोतरी जारी। दिवाली तक 55000 पार पहुंच सकता है सोना।

जुलाई माह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोने और चांदी में रिकॉर्ड तोड बढोतरी हुई। यहां सर्राफा बाजार में सोना आज एक और नया रिकॉर्ड बनाते हुए टॉप पर पहुंच गया। जहां 24 कैरेट (Gold Price) सोने का हाजिर भाव 431 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 53708 रुपये पर खुल गये। जबकि गुरुवार को यह 53277 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार को (Silver Price) चांदी फिर से अपने रंग में दिखी। एक दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को चांदी 2005 रुपये प्रति किलो ग्राम की छलांग लगाकर 63765 रुपये पर खुली। वहीं गुरुवार को चांदी के दाम 61760 रुपये पर बंद हुई थी।

दरअसल, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के राजेश खोसला के अनुसार, देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला के अनुसार, सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को (Gold Rate) सोना 645 रुपये की तेजी के साथ 53,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना (Gold) अनुबंध की कीमत 645 रुपये यानी 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,609 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोना 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,995.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Tags

Next Story