Gold and Silver:सोने और चांदी की फिर बढ़ी चमक, 1321 रुपये का आया उछाल, जानिए आज के भाव

Gold and Silver:सोने और चांदी की फिर बढ़ी चमक, 1321 रुपये का आया उछाल, जानिए आज के भाव
X
सोने और चांदी के भाव में आई तेजी के बीच सोना 663 और चांदी 1321 रुपये प्रति किलोग्राम हुई महंगी।

इंटरनेशनल बाजार में उठा पटक के बीच मंगलवार को एक बार फिर (Gold and Silver Price) सोने और चांदी के दामों में उछाल आया है। विदेशी बाजारों में लौटी खरीदारी के का असर घरेलू सर्राफा बाजार पर भी रहा। जिसके चलते सोने की कीमतों (Gold Price Today) 663 रुपये प्रति 10 तक बढ़ गये। वहीं चांदी की 1,321 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है। इतना ही नहीं आज विदेशी और घरेलू के साथ ही वायदा बाजार में भी तेजी देखने को मिली।

ये हैं आज की सोने और चांदी की कीमतें

आज के सोने और चांदी की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 663 रुपये बढ़कर 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गये हैं। जबकि सोमवार को सोने के दाम 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थे। इसके साथ ही चांदी की बात करें तो चांदी में भी तेजी दर्ज की गई है। आज चांदी के दाम 1,321 रुपये बढ़कर 61,919 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गये है। जबकि सोमवार चांदी के दाम गिरावट के साथ 60,598 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे।

वायदा बाजार का ऐसा रहा हाल

वहीं घरेलू वायदा बाजार की बात करें तो मंगलवार को यहां भी सोने में शुरुआती कारोबार में हल्की तेजी दिखाई दी। जबकि एमसीएक्स पर सोने का अक्टूबर वायदा 67 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत चढ़कर 50,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके साथ ही सोमवार को अक्टूबर में वायदा 50,133 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। मंगलवार को चांदी में भी अच्छी तेजी दिखने को मिली है। यहां चांदी 289 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत चढ़कर 60,685 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

Tags

Next Story