Gold and Silver Price: सोने और चांदी के दामों में फिर आया उछाल, 1448 रुपये महंगी हुई चांदी और तेज हुए सोने के तेवर

Gold and Silver Price: सोने और चांदी के दामों में फिर आया उछाल, 1448 रुपये महंगी हुई चांदी और तेज हुए सोने के तेवर
X
सोने चांदी के दामों में इंटरनेशनल बाजार के साथ ही घरेलू बाजार में भी आया बदलाव। 1448 रुपये प्रति किलोग्राम चांदी तो वहीं सोने के दामों प्रति 10 ग्राम पर हुई 512 रुपये की बढ़त।

इंटरनेशनल बाजार में अमेरिकी डॉलर से लेकर रुपये में चल रही उठा पटक का सीधा असर वैश्विक बाजार से लेकर घरेलू बाजार में (Gold and Silver) सोने-चांदी के भाव पर पड़ता है। इसका असर बुधवार को भी देखने को मिला। यही वजह रही कि आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में भारी तेजी आई है। जहां चांदी के दामों में 1448 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं (Gold Rate) सोने के भाव में भी 512 रुपये प्रति ग्राम बढ़े हैं। वहीं एक्सपर्ट्स का दावा है कि अक्टूबर के आखिरी से लेकर नवंबर माह तक त्योहारी सीजन और फिर शादी विवाह शुरू होने के चलते देश में (Gold Silver Price) सोने-चांदी की हाजिर मांग बढ़ी है। यह भी सोने और चांदी के भाव को प्रभावित करते हुए ऊपर की तरफ लेकर जा रहा है।

यह आज की सोने और चांदी की नई कीमतें

दरअसल, आज के सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 512 रुपये बढ़कर 51,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि चांदी के दाम बुधवार को 1448 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी के बाद 64,015 रुपये पर पहुंच गये हैं। इसके पहले यह 62,567 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। वहीं इंटरनेशनल बाजार की बातर करें तो यहां चांदी के दाम 2510 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गये हैं।

एक्सपर्टस का दावा है कि इस समय (Gold and Silver) सोने चांदी के दाम कई जगहों से प्रभावित हो रहे हैं। इनमें अमेरिकी इलेक्शन से लेकर डॉलर और रुपये में चल रही तेजी और गिरावट से लेकर भारत में त्योहारी सीजन होना है। इसके साथ ही जल्द शादियों के चलते अचानक से सोने और चांदी की डिमांड में तेजी से इजाफा होना है। इसी को देखते हुए सोने और चांदी के दामों में लगातार अस्थितरता बनी रह सकती है। इतना ही नहीं (Gold and Silver Price) सोने और चांदी एक बाद फिर से 60 और 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम और 10 ग्राम के पार जा सकता है।

Tags

Next Story