Gold and Silver Price: सोने और चांदी के दामों में आया बड़ा बदलाव, जानिए आज के भाव

Gold and Silver Price: सोने और चांदी के दामों में आया बड़ा बदलाव, जानिए आज के भाव
X
49 हजार के करीब पहुंचे सोने के दाम, चांदी ने इस भाव को भी किया बिट। वायदा बाजार में जारी रही गिरावट।

सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को (Gold-Silver Price) सोने-चांदी की कीमतों में आज बड़ा उछाल देखने को मिल है। मंगलवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 275 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होने के बाद 48632 रुपये पर खुला। जबकि 23 कैरेट सोने का दाम 274 रुपये तेज होकर 48437 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट सोने का दाम अब 44547 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 36474 रुपये पर हो गया है। इसके साथ ही (Silver Rate) चांदी के दामों में भी 739 रुपये का इजाफा हुआ है। जिसके बाद चांदी के दाम 49333 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गये है। जबकि सोमवार को चांदी का भाव 48594 रुपये प्रति किलो रहे।

IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेटों में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। ibjarates के अनुसार, 7 जुलाई 2020 को सोने-चांदी के रेटों भी बडा बदलावा आया। जहां सोने के बाद सोमवार के मुकाबले 275 तेजी के साथ खुलें। वहीं चांदी भी 739 रुपये महंगी हो गई।

वायदा बाजार मे कमजोर हुए सोना और चांदी

वहीं कमजोर हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में मंगलवार को (Gold Price) सोने की कीमत 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसके साथ ही चांदी की कीमत 385 रुपये की गिरावट के साथ 49,405 रुपये प्रति किग्रा रही। (MCX) एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 85 रुपये अथवा 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 1,152 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 33 रुपये अथवा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,320 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। जिसमें 7,844 लॉट के ₨लिए कारोबार हुआ।

Tags

Next Story